Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 07, 2025, 05:16 PM (IST)
Free Fire Max भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को Free Fire के बैन के बाद से ही लोकप्रियता मिलना शुरू हो गई है। यह गेम अपने शानदार ग्राफिक्स और गेमप्ले के लिए जाना जाता है। फ्री फायर मैक्स गेम में कई तरह के आइटम्स खरीद के लिए उपलब्ध होते हैं। इन आइटम्स को आप कस्टमाइज भी करा सकते हैं। हालांकि, इस में में किसी तरह के आइटम्स फ्री में उपलब्ध नहीं होते हैं। इन आइटम्स को आप इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए ही खरीद सकते हैं। वहीं, डायमंड्स असली पैसों से मिलते हैं। इस तरह से गेम में इन-डायरेक्टली प्लेयर्स के पैसे लगते हैं। अगर आप कम दाम में गेम में आइटम्स खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए Daily Special एक बेस्ट ऑप्शन साबित होगा। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 17 January 2026: मुफ्त में पाएं शानदार रिवॉर्ड्स, ऐसे करें रिडीम
Free Fire Max में Daily Special स्टोर एक ऐसा सेक्शन है, जहां आपको रोजाना नए-नए आइटम्स पाने का मौका मिलता है। हालांकि, इस स्टोर की खास बात यह है कि इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर मिलता है। ऐसे में इन आइटम्स को आप आधी कीमत में अपना बना सकते हैं। आज इस स्टोर में प्लेयर्स को Sonorous Graffiti Bundle और Rebel Academy Gloo Wall Skin पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें आज स्टोर में मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधी कीमत में मिल रही Parang-Gloo Power
इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए सबसे पहले फोन में गेम ओपन करें। इसके बाद स्टोर सेक्शन पर क्लिक करें। यहां आपको दूसरे नंबर पर Daily Special स्टोर का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइटम्स को एक्सेस कर सकेंगे। और पढें: Free Fire Max में UNLIMITED VOID इमोट मिल रहा फ्री, क्लेम करने का सुनहरा चांस
1. BP S4 Token की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर के साथ 5 डायमंड्स पा सकते हैं।
2. Sonorous Graffiti Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि 599 डायमंड्स में मिल रहा है।
3. Rosy Grin (Shoes) की कीमत 249 डायमंड्स है, जिसे 124 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
4. Parachute Digi Smiley की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल स्टोर के जरिए आप 49 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
5. Fiery Rush (M82B + Heal Pistol) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।
6. Rebel Academy Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जो डेली स्पेशल स्टोर में 199 डायमंड्स में मिल रहा है।