comscore

Free Fire Max में Shadow Striker Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करें क्लेम

Free Fire Max में Shadow Striker Bundle और Power Of Love Gloo Wall Skin पाने का मौका। Daily Special स्टोर हो गया अपडेट।

Published By: Manisha | Published: Mar 24, 2025, 04:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर में आज प्लेयर्स को Shadow Striker Bundle आधी कीमत में पाने का मौका मिल रहा है। इस स्टोर की खासियत ही यह है कि इस स्टोर में मिलने वाले सभी इन-गेम आइटम्स पर गेम डेवलपर कंपनी 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट लेकर आती है। ऐसे में उन आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। जो प्लेयर्स गेम में अपने पैसे ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते, उनके लिए यह स्टोर परफेक्ट रहेगा। प्लेयर्स इस स्टोर के जरिए नए आइटम्स को खरीद भी सकेंगे और उनके ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे। news और पढें: Free Fire Max में आधी कीमत में मिल रहा Skull Incarnate बंडल, ऐसे करिए Unlock

Free Fire Max के Daily Special स्टोर के जरिए प्लेयर्स गेम में आज Shadow Striker Bundle, Power Of Love Gloo Wall Skin व Star Oracle (Shoes) जैसे आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकेंगे। जैसे कि हमने बताया यह स्टोर रोजाना अपडेट होती है। ऐसे में यूजर्स को रोज नए-नए इन-गेम आइटम्स आधी कीमत में पाने का मौका मिलता है। अगर आप फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स हैं, तो आप इस स्टोर के जरिए आप कई सारे शानदार इन-गेम आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 20 November 2025: फ्री पाएं Diamonds-Evo Gun Skin, आ गए आज के रिडीम कोड्स

Daily Special

1. BP S12 Token Crate की कीमत वैसे स्टोर में 40 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Glo Technica Gloo Wall Skin पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

2. Star Oracle (Shoes) की कीमत 249 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से आज 124 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

3. Shadow Striker Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आज 449 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

4. Punk की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि आज 49 डायमंड्स में मिलेगा।

5. Cannibal Crush (ACB0 + AUG) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

6. Power Of Love Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि 199 डायमंड्स में मिल रहा है।

स्टोर को कैसे करें एक्सेस?

Daily Special स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम को ओपन करना होगा। इसके बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं। यहां आपको फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स को एक्सेस कर सकेंगे।