
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 22, 2025, 07:07 PM (IST)
Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स आज Big Smash Emote और Shadow Striker Bundle जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। खास बात यह है कि इन आइटम्स को आप डेली स्पेशल स्टोर से आधी कीमत में खरीद सकते है। इस स्टोर के जरिए आपको डेली नए-नए आइटम्स पाने का मौका मिलता है। इसके अलावा, इस स्टोर में कई स्किन को भी शामिल किया जाता है, जिसके जरिए आप अपने मौजूदा आइटम्स को अपग्रेड भी कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
Free Fire Max के Daily Special स्टोर की बात करें, तो इस स्टोर के जरिए आप कम कीमत में विभिन्न इन-गेम आइटम्स को अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल, इस स्टोर में मिल रहे आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप सभी आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया आज इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स Big Smash Emote और Shadow Striker Bundle जैसे आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में 3000 Gold कॉइन मिल रहे बिल्कुल फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम
1. Big Smash की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि Daily Special स्टोर से 299 डायमंड्स में आज खरीदा जा सकता है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 15 October 2025: गरेना लाया नए कोड, बिना डायमंड के अनलॉक करें Special Rewards
2. BP S11 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आज 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
3. Skull Punker (Top) की कीमत 749 डायमंड्स है, जिसे आप 374 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
4. Shadow Striker Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि 449 डायमंड्स में आज खरीदा जा सकता है।
5. Skyboard Fruity Cuts की कीमत 199 डायमंड्स है, जो आज डेली स्पेशल स्टोर से 99 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
6. Champion Boxer Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में आज मिल रहा है।
1. सबसे पहले अपने फोन में Free Fire Max गेम ओपन करें।
2. इसके बाद आपको स्टोर सेक्शन पर जाना है।
3. इस सेक्शन में जाकर आपको आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट दिखेंगी।