Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 26, 2025, 08:37 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Codes For 26 October 2025: फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार रहता है, फाइनली वो आ गई है। फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स आज के लिए रिलीज हो गए हैं। ये कोड्स उन प्लेयर्स के लिए होते हैं, तो गेम में बिना पैसे खर्च किए एक से बढ़कर एक इन-गेम आइटम्स पाना चाहता है। इन कोड्स को रिडीम करके प्लेयर्स को ऐसे ही आइटम्स बिल्कुल फ्री रिवॉर्ड की तरह मिलते हैं। अगर आप फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स हैं, तो आपको भी आज के लिए जारी रिडीम कोड्स पर नजर डाल लेनी चाहिए। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 22 November 2025: फ्री में Emote और Bundle पाने का चांस, इस्तेमाल करें नए गेमिंग कोड
Free Fire Max के रिडीम कोड्स हर रीजन के लिए अलग होते हैं। भारतीय प्लेयर्स सिर्फ भारतीय सर्वर के लिए जारी रिडीम कोड्स का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इन कोड्स के जरिए प्लेयर्स को Diamonds, Gloo Wall Skin, Emote, Weapon Skin, Pets, Pet Food, Bundle जैसे कई तरह के इन-गेम आइटम्स फ्री मिलते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये कोड्स 12 से 16 डिजिट के होते है। इन कोड्स में अल्फाबेट्स और नंबर दोनों ही शामिल होते हैं। इसके अलावा, ये कोड्स कुछ ही समय के लिए लाइव रहते हैं। अगर समय रहते आपने इन कोड्स को रिडीम नहीं किया, तो ये कोड्स अवैध हो जाएंगे और आपको इनमें मिलने वाले बेनेफिट्स नहीं मिलेंगे। यहां देखें रिडीम कोड्स। और पढें: Free Fire Max में Phantom Predator ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, ऐसे करें Claim
FFCMCPSEN5MX और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 21 November: आ गए आज के रिडीम कोड्स, डायमंड्स पाएं फ्री
XZJZE25WEFJJ
FF9MJ31CXKRG
FFAC2YXE6RF2
MCPW2D1U3XA3
MCPW3D28VZD6
FF9MJ31CXKRG
U8S47JGJH5MG
XZJZE25WEFJJ
UVX9PYZV54AC
U8S47JGJH5MG
MCPW2D1U3XA3
FFCMCPSJ99S3
MCPW3D28VZD6
FFAC2YXE6RF2
HNC95435FAGJ
BR43FMAPYEZZ
1. Free Fire Max के कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा।
2. साइट पर जाने के बाद यहां अपनी गेम मेल आईडी से लॉग-इन करें।
3. इसके बाद आपके सामने रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन हो जाएगी। आपको सामने दिख रहे बॉक्स में कोड्स को कॉपी पेस्ट करना होगा।
4. कोड्स को कॉपी पेस्ट करने के बाद कंफर्म करके सबमिट कर दें।
5. इस तरह आप सभी कोड्स को रिडीम करके फ्री रिवॉर्ड्स जीत सकेंगे।
ध्यान देने वाली बात यह है कि Free Fire Max के ये रिडीम कोड्स ऑनलाइन सामने आते हैं। Techlusive इन कोड्स की पुष्टि नहीं करता।