comscore

Free Fire Max में इस तरह फ्री मिलेंगे Sunset Gears Skyboard, Sunny Cornfield Parachute, जानें तरीका

Free Fire MAX के लिए Garena ने नए Farmer's Market इवेंट की घोषणा की है। इस इवेंट में प्लेयर्स के पास कई यूनीक रिवॉर्ड्स फ्री में जीतने का मौका है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 17, 2023, 09:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX डेवलपर Garena ने हाल ही में गेमर्स के लिए Farmer’s Market इवेंट की घोषणा की है। इस इवेंट में प्लेयर्स हिस्सा लेकर कई जबरदस्त रिवॉर्ड्स प्राप्त कर सकते हैं। फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के इस इवेंट में भाग लेने वाले प्लेयर्स को कुछ इन-गेम मिशन में हिस्सा लेना होगा। इन मिशन को पूरा करने पर गेमर्स को टोकन्स मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल वो फ्री रिवॉर्ड्स प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं। 13 अक्टूबर को शुरू हुए इस इवेंट में गेमर्स के पास फ्री में Sunset Gears Skyboard और Sunny Cornfield Parachute रिवॉर्ड के तौर पर जीतने का मौका है। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Farmer’s Frenzy इवेंट

Free Fire MAX का यह इवेंट 13 अक्टूबर 2023 से लेकर 26 अक्टूबर 2023 के बीच आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट में भाग लेने वाले प्लेयर्स टोकन इकट्ठा करके ये रिवॉर्ड जीत सकते हैं। फ्री फायर इंडिया ने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस इवेंट की घोषणा की है। आइए, जानते हैं इस मिशन के ऑब्जेक्टिव्स के बारे में… news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

– दो दिन लगातार गेम में लॉग-इन करने पर 1 Corn टोकन मिलेगा।
– 5 दिन लगातार लॉग-इन करने पर 2 कॉर्न टोकन मिलेगा।
– 9 दिन लगातार लॉग-इन करने पर 3 कॉर्न टोकन मिलेगा।
– बैटल रॉयल/क्लैश स्कवॉड/लोन वोल्फ मोड में 75 एनिमी को एलिमिनेट करने पर 2 कॉर्न टोकन मिलेगा।
– बैटल रॉयल/क्लैश स्कवॉड/लोन वोल्फ मोड में 150 एनिमी को एलिमिनेट करने पर 3 कॉर्न टोकन मिलेगा।
– बैटल रॉयल/क्लैश स्कवॉड/लोन वोल्फ मोड में 300 एनिमी को एलिमिनेट करने पर 4 कॉर्न टोकन मिलेगा।
– इसके अलावा हर दिन एक नया इवेंट होगा, जिसमें प्लेयर्स के पास एक फ्री टोकन जीतने का मौका रहेगा।

मिलेंगे ये रिवॉर्ड्स

– 10 कॉर्न टोकन के बदले फ्री सनसेट गियर्स स्काइबोर्ड मिलेगा।
– 6 कॉर्न टोकन के बदले फ्री सनी कॉर्नफील्ड पैराशूट मिलेगा।
– 6 कार्न टोकन के बदले फ्री सनी कॉर्नफील्ड जीप मिलेगा।
– 1 कॉर्न टोकन के बदले रेंडम लोडआउट लूट क्रेट मिलेगा।

कैसे क्लेम करें रिवॉर्ड्स?

– रिवॉर्ड को क्लेम करने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन में Free Fire MAX लॉन्च करना होगा।
– इसके बाद इवेंट आइकन पर टैप करें और एक्टिव इवेंट सेक्शन में जाएं।
– यहां Farmer’s Market इवेंट में जाएं और एक्सचेंज स्टोर सेक्शन को नेविगेट करें।
– यहां आपको एक्सचेंज बटन दिखेगा, जिसके जरिए आप टोकन्स को एक्सचेंज करके रिवॉर्ड्स प्राप्त कर सकेंगे।