Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 14, 2025, 11:08 AM (IST)
Free Fire Max में Faded Wheel इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट में हिस्सा लेकर प्लेयर्स कई सारे धांसू इन-गेम आइटम्स मुफ्त पा सकते हैं। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को Dream Dive Skydive जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। आपको बता दें, फेडेड व्हिल इवेंट में गेम डेवलपर कंपनी आपके सामने 10 आइटम्स की लिस्ट पेश करती है, जिसमें से आप 8 आइटम्स के लिए अपना लक अजमाते हैं। बाकी के उन 2 आइटम्स को आपको रिमूव करना होता है, जिन्हें आप क्लेम नहीं करना चाहते। और पढें: Free Fire Max redeem codes 14 December: आज फ्री पाएं Diamonds-Evo Gun Skin
Free Fire Max में Faded Wheel शुरू हो चुका है, जो कि अगले 17 दिन तक लाइव रहने वाला है। जैसे कि हमने बताया यह एक लक रॉयल इवेंट है, जिसमें मिलने वाले आइटम्स के लिए आपको अपना लक अजमाना होता है। लक अजमाने के लिए आपको गेम में स्पिन करना होता है। हर स्पिन के लिए आपको अपनी इन-गेम करेंसी Diamonds का इस्तेमाल करना होता है। हालांकि, आइटम्स के लिए स्पिन करने से पहले आपको रिवॉर्ड लिस्ट में मौजूद 2 आइटम्स को रिमूव करना होता है। आप उन आइटम्स का चुनाव कर सकते हैं, जिनके लिए आपको स्पिन नहीं करना। इसके बाद आपके सामने 10 में से 8 आइटम्स दिखाई देंगे, जिनके लिए आपको 8 बार स्पिन करना होगा। और पढें: Free Fire Max Daily Special: बहुत सस्ते में मिल रहा Big Smash इमोट, Lush Clubber बंडल की कीमत हुई आधी
Dream Dive Faded Wheel इवेंट में पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स है। वहीं, दूसरे स्पिन की कीमत 19 डायमंड्स है। तीसरा स्पिन 39 डायमंड्स में आता है। चौथे स्पिन की कीमत 69 डायमंड्स है। वहीं, पांचवे स्पिन की कीमत 99 डायमंड्स है। छठे स्पिन की कीमत 149 डायमंड्स है। सातवें स्पिन की कीमत 199 डायमंड्स है। वहीं, आठवें स्पिन की कीमत 499 डायमंड्स है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 December 2025: आ गए स्पेशल कोड, फ्री पाएं Outfit-Emote आज
1. Dream Dive Skydive
2. Enhance Hammer
3. Red Samurai Weapon Loot Crate
4. Cube Fragmment
5. Super Leg Pocket
6. Backpack Purple Wings
7. Moonlight Ballad (Kingfisher + Desert Eagle) Weapon Loot Crate
8. Skyboard- Lightning Strike
फ्री आइटम्स पाने के लिए आप गेम में मौजूद स्टोर सेक्शन पर जा सकते हैं। यहां आपको आज के लिए जारी इवेंट का बैनर दिखेगा, जिसमें मौजूद आइटम्स को आप क्लेम कर सकते हैं।