comscore

Free Fire Max Daily Special: Volcanic Fury ग्लू वॉल स्किन पाएं फ्री, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire Max में Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। इस सेक्शन से आप Volcanic Fury Gloo Wall Skin को आधे दाम में खरीद सकेंगे।

Published By: Manisha | Published: Dec 15, 2025, 06:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में डेली स्पेशल सेक्शन अपडेट हो गया है। इस सेक्शन में प्लेयर्स को डेली आधी कीमत में नए-नए इन-गेम आइटम्स पाने का मौका मिलता है। आज इस सेक्शन से आप Volcanic Fury ग्लू वॉल स्किन को आधी कीमत में खरीद सकेंगे। ग्लू वॉल इस गेम का एक पॉपुलर इन-गेम आइटम है। इस आइटम के जरिए आप गेम में खुद का बचाव दुश्मन के वार से कर सकते हैं। इसके अलावा, यह ग्लू वॉल स्किन देखने में भी काफी दिलचस्प है, जिसका डिजाइन वॉलकेनो जैसा है। news और पढें: Free Fire Max में XM8 X MAC10 इवेंट की एंट्री, XM8 Sinister Pumpkin Gun Skin पाएं FREE

Free Fire Max में Daily Special में प्लेयर्स को आज Volcanic Fury ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है। दरअसल, इस सेक्शन में मौजूद सभी इन-गेम आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। इस डिस्काउंट के साथ आप उन आइटम्स को हाफ रेट में खरीद सकते हैं। अगर आप गेम में अपने लिए नए इन-गेम आइटम्स खरीदने की सोच रहे थे, तो यह सेक्शन आपके लिए ही है। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max Diamond redeem codes Today 11 January: डायमंड पाएं फ्री, आ गए लेटेस्ट रिडीम कोड्स

Daily Special

1. Sweetheart Cupid (Bottom) की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप 599 डायमंड्स में खरीद सकेंगे। news और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधे दाम में मिल रहा Number 1 Emote

2. Show off की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में पा सकेंगे।

3. BP S8 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि आज डेली स्पेशल में 5 डायमंड्स में मिल रहा है।

4. English Uniform Bundle (Male) की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि 449 डायमंड्स में खरीदा जा सकेगा।

5. Heatseeker (Groza + VSS) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिल रहा है।

6. Volcanic Fury Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

Daily Special कैसे करें एक्सेस

1. सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।

2. इसके बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं।

3. यहां आपको डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा, जिसके बाद आप आज मिलने वाले आइटम्स को एक्सेस कर सकेंगे।