
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में गेम स्टोर मौजूद है। इस स्टोर में अलग-अलग प्रकार के गेमिंग आइटम मिलते हैं। इनमें वेपन स्किन, बंडल, इमोट, लूट क्रेट, कैरेक्टर आदि शामिल हैं। हालांकि, इन आइटम कीमत ज्यादा होने के कारण अधिकतर गेमर्स इन्हें अनलॉक नहीं कर पाते हैं। ऐसे ही खिलाड़ियों के लिए डेली स्पेशल लाइव किया जाता है, जिससे आइटम्स को बहुत सस्ते में क्लेम किया जा सकता है।
Free Fire Max का डेली स्पेशल बहुत खास सेक्शन है। इसमें मिलने वाले गेमिंग आइटम पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है, जिससे प्लेयर्स आइटम्स को हाफ रेट में खरीद सकते हैं। इससे न केवल डायमंड की बचत होती है बल्कि प्रीमियम आइटम भी मिलते हैं।
आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं और आज कुछ खास खरीदना चाहते हैं, तो आज का डेली स्पेशल आपके लिए है। इस सेक्शन में Gentleman By Day बंडल जैसे कई आइटम दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप आधी कीमत में पा सकते हैं।
Parang-Gloo Power आज के डेली स्पेशल सेक्शन में मिल रहा है। इसे 249 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है। इसकी असली कीमत 499 डायमंड है।
BP S6 Token डेली स्पेशल में 10 डायमंड की बजाय 5 डायमंड में मिल रहा है।
Gentleman By Day बंडल को डेली स्पेशल से 449 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है। इसकी असली कीमत 899 डायमंड है।
Exiled Biker (Bottom) डेली स्पेशल में 40 डायमंड की जगह 20 डायमंड में मिल रहा है।
M4A1 Pink Laminate Weapon Loot Crate को डेली स्पेशल से 40 डायमंड की बजाय 20 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।
Gloo Wall-Divinity Blast डेली स्पेशल में 199 डायमंड में मिल रही है। इसकी असली कीमत 399 डायमंड है।
Author Name | Ajay Verma
Select Language