comscore

Free Fire Max Daily Special: आधे Diamond में मिल रहा Gentleman By Day बंडल, पाने के लिए करें ये काम

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल गेमर्स के लिए एक बार फिर अपडेट हो गया है। आज इस स्पेशल स्टोर में Gentleman By Day बंडल मिल रहा है, जिसे आप आधे दाम में अनलॉक कर सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 06, 2025, 08:59 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में गेम स्टोर मौजूद है। इस स्टोर में अलग-अलग प्रकार के गेमिंग आइटम मिलते हैं। इनमें वेपन स्किन, बंडल, इमोट, लूट क्रेट, कैरेक्टर आदि शामिल हैं। हालांकि, इन आइटम कीमत ज्यादा होने के कारण अधिकतर गेमर्स इन्हें अनलॉक नहीं कर पाते हैं। ऐसे ही खिलाड़ियों के लिए डेली स्पेशल लाइव किया जाता है, जिससे आइटम्स को बहुत सस्ते में क्लेम किया जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Daily Special

Free Fire Max का डेली स्पेशल बहुत खास सेक्शन है। इसमें मिलने वाले गेमिंग आइटम पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है, जिससे प्लेयर्स आइटम्स को हाफ रेट में खरीद सकते हैं। इससे न केवल डायमंड की बचत होती है बल्कि प्रीमियम आइटम भी मिलते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं और आज कुछ खास खरीदना चाहते हैं, तो आज का डेली स्पेशल आपके लिए है। इस सेक्शन में Gentleman By Day बंडल जैसे कई आइटम दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप आधी कीमत में पा सकते हैं।

Free Fire Max Daily Special Items

Parang-Gloo Power आज के डेली स्पेशल सेक्शन में मिल रहा है। इसे 249 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है। इसकी असली कीमत 499 डायमंड है।
BP S6 Token डेली स्पेशल में 10 डायमंड की बजाय 5 डायमंड में मिल रहा है।
Gentleman By Day बंडल को डेली स्पेशल से 449 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है। इसकी असली कीमत 899 डायमंड है।
Exiled Biker (Bottom) डेली स्पेशल में 40 डायमंड की जगह 20 डायमंड में मिल रहा है।
M4A1 Pink Laminate Weapon Loot Crate को डेली स्पेशल से 40 डायमंड की बजाय 20 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।
Gloo Wall-Divinity Blast डेली स्पेशल में 199 डायमंड में मिल रही है। इसकी असली कीमत 399 डायमंड है।

How to Claim Daily Special Items

  • अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन कर लें।
  • होम स्क्रीन पर बने स्टोर सेक्शन में जाएं।
  • यहां डेली स्पेशल पर टैप करें।
  • फिर अपनी पसंद के आइटम पर प्रेस करके परचेज बटन दबाएं।
  • इसके बाद वो आइटम आपका हो जाएगा।