comscore

Free Fire Max Daily Special में बहुत सस्ता मिल रहा Top Scorer इमोट, होगी डायमंड की बचत

Free Fire Max Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। इसमें आज Top Scorer, Galaxy Tailor Token 5 और Fairy Princess Bundle जैसे आइटम आधे रेट पर मिल रहे हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: May 02, 2025, 12:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में डेली स्पेशल सेक्शन अपडेट हो गया है। इसमें कई शानदार गेमिंग आइटम को जोड़ा गया है, जिनमें इमोट, बंडल, वेपन लूट क्रेट आदि शामिल हैं। इनके इस्तेमाल से आपके कैरेक्टर का यूनीक लुक मिलेगा। साथ ही, परफॉर्मेंस भी बेहतर होगा। अच्छी बात यह है कि इन सभी आइटम को आधे दाम में खरीदा जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max Daily Special

फ्री फायर मैक्स में आमतौर पर कुछ भी खरीदने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, जो कि असली पैसों से आते हैं। यही कारण है कि अधिकतर गेमर्स कुछ भी खरीदने से पहले सौ बार सोचते हैं। इसलिए गेमर्स के लिए रोजाना डेली स्पेशल सेक्शन अपडेट किया जाता है। इसमें मिलने वाले सभी आइटम पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाता है, जिससे इन्हें आधी कीमत पर खरीदा जा सकता है। इससे डायमंड की बचत होती है। आइए जानते हैं आज के अपडेटेड स्टोर में मिलने वाले आइटम और उनकी कीमत… news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

गेमिंग आइटम

  • Top Scorer इमोट की असली कीमत 599 डायमंड है, लेकन डेली स्पेशल से इसे 299 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
  • Galaxy Tailor Token 5 डायमंड में मिल रहा है। इसकी असली कीमत 10 डायमंड है।
  • Fairy Princess Bundle को डेली स्पेशल सेक्शन से 899 डायमंड की बजाय 449 डायमंड में परचेज किया जा सकता है।
  • Airman Rogue Head गेमर्स के लिए 399 डायमंड की जगह 199 डायमंड में उपलब्ध है।
  • Space Bunny की कीमत 99 डायमंड है, मगर डेली स्पेशल में 49 डायमंड में मिल रहा है।
  • Hypercore Blues Weapon Loot Crate 40 डायमंड की जगह 20 डायमंड में अवेलेबल है।

कहां मिलेगा डेली स्पेशल सेक्शन ?

डेली स्पेशल सेक्शन से आइटम खरीदने के लिए नीचे बताए गए स्टेप फॉलो करें : news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन कर लें।
2. गेम लॉबी में मौजूद स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. हाइलाइट के नीचे डेली स्पेशल सेक्शन पर टैप करें।
4. अब आप यहां से ऊपर बताए गए आइटम खरीद सकते हैं।

बता दें कि फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल सेक्शन में मिलने वाले आइटम केवल 24 घंटे के लिए आधी कीमत पर उपलब्ध होते हैं। समय पूरा होने के बाद सेक्शन अपडेट हो जाता है और उसमें मिलने वाले आइटम भी बदल जाते हैं।