
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में डेली स्पेशल सेक्शन अपडेट हो गया है। इसमें कई शानदार गेमिंग आइटम को जोड़ा गया है, जिनमें इमोट, बंडल, वेपन लूट क्रेट आदि शामिल हैं। इनके इस्तेमाल से आपके कैरेक्टर का यूनीक लुक मिलेगा। साथ ही, परफॉर्मेंस भी बेहतर होगा। अच्छी बात यह है कि इन सभी आइटम को आधे दाम में खरीदा जा सकता है।
फ्री फायर मैक्स में आमतौर पर कुछ भी खरीदने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, जो कि असली पैसों से आते हैं। यही कारण है कि अधिकतर गेमर्स कुछ भी खरीदने से पहले सौ बार सोचते हैं। इसलिए गेमर्स के लिए रोजाना डेली स्पेशल सेक्शन अपडेट किया जाता है। इसमें मिलने वाले सभी आइटम पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाता है, जिससे इन्हें आधी कीमत पर खरीदा जा सकता है। इससे डायमंड की बचत होती है। आइए जानते हैं आज के अपडेटेड स्टोर में मिलने वाले आइटम और उनकी कीमत…
डेली स्पेशल सेक्शन से आइटम खरीदने के लिए नीचे बताए गए स्टेप फॉलो करें :
1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन कर लें।
2. गेम लॉबी में मौजूद स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. हाइलाइट के नीचे डेली स्पेशल सेक्शन पर टैप करें।
4. अब आप यहां से ऊपर बताए गए आइटम खरीद सकते हैं।
बता दें कि फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल सेक्शन में मिलने वाले आइटम केवल 24 घंटे के लिए आधी कीमत पर उपलब्ध होते हैं। समय पूरा होने के बाद सेक्शन अपडेट हो जाता है और उसमें मिलने वाले आइटम भी बदल जाते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language