comscore

Free Fire MAX में आया Bunny Attack Top-Up, इस तरह फ्री में पाएं रिवॉर्ड्स

Free Fire MAX में नया Bunny Attack Top Up Event शुरू हुआ है। इस इवेंट में प्लेयर्स के पास फ्री में बनी थीम पर बेस्ड कई रिवॉर्ड्स जीतने का मौका है। साथ ही, गेम डेवलपर्स फ्री में गूल वॉल भी ऑफर कर रहे हैं।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 15, 2023, 07:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX के लिए नया बनी अटैक टॉप-अप इवेंट शूरू हुआ है।
  • इस इवेंट में प्लेयर्स को बनी थीम पर बने कई रिवॉर्ड्स मिलेंगे।
  • इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए प्लेयर्स को एक निश्चित मात्रा में डायमंड टॉप-अप करना होगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX बैटल रॉयल गेम के लिए नया टॉप-अप इवेंट आया है। 14 मार्च से शुरू हुए इस Chroma Furura टॉप-अप इवेंट में प्लेयर्स के पास कई रिवॉर्ड्स जीतने का मौका है। जिन प्लेयर्स ने पिछले Bunny Attack Top Up को मिस कर दिया है वो इस इवेंट में बनी थीम पर बेस्ड फ्री रिवॉर्ड्स प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा गेम डेवलपर्स की तरफ से कई और धांसू रिवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं। आइए, जानते हैं फ्री फायर के इस बनी टॉप-इप इवेंट के बारे में… news और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधी कीमत में मिल रही Parang-Gloo Power

मिलने वाले रिवॉर्ड्स

फ्री फायर मैक्स के इस नए टॉप-अप इवेंट में प्लेयर्स को बनी थीम पर बने कई रिवॉर्ड्स मिलेंगे, जिनमें टोकन रिंग लक रॉयल भी शामिल हैं। प्लेयर्स को इस इवेंट में भाग लेने के लिए कुछ डायमंड्स टॉप-अप कराने होंगे। इस इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड्स की बात करें तो प्लेयर्स को दो बनी थीम पर बने आइटम मिलेंगे। इसके अलावा कैंडी बनी लूट बॉक्स और ग्लू वॉल – कैंडी बनी को फ्री में पाया जा सकता है। इसके लिए प्लेयर्स को एक निश्चित मात्रा में डायमंड खरीदने होंगे। news और पढें: Free Fire Max में UNLIMITED VOID इमोट मिल रहा फ्री, क्लेम करने का सुनहरा चांस

इस टॉप-अप इवेंट में हिस्सा लेने के लिए प्लेयर्स को इन दो टॉप-अप को कराना जरूरी है। 100 डायमंड्स टॉप-अप कराने पर प्लेयर्स को फ्री में कैंडी बनी लूट बॉक्स मिलेगा। वहीं, 300 डायमंड्स टॉप-अप कराने पर फ्री में ग्लू वॉल – कैंडी बनी मिलेगा। प्लेयर्स इन आइटम्स को सेपरेटली टॉप-अप करा सकते हैं। टॉप-अप कराने के बाद ये आइटम्स प्लेयर्स के अकाउंट में मौजूद इनवेंटरी में दिखने लगेंगे। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 16 January 2026: फ्री में मिल सकते हैं डायमंड, स्किन्स और प्रीमियम रिवॉर्ड्स, जल्दी करें

इस तरह करें टॉप-अप

  • फ्री फायर मैक्स के इस इवेंट में भाग लेने के लिए प्लेयर्स को सबसे पहले अपने फ्री फायर मैक्स में लॉग-इन करना होगा।
  • इसके बाद प्लेयर्स को गेम में मौजूद टॉप-अप सेक्शन में जाना होगा।
  • फिर वो जितना डायमंड टॉप-अप करना चाहते हैं वो चुन सकते हैं। ध्यान रहे प्लेयर्स एक बार में ज्यादा से ज्यादा 300 डायमंड्स टॉप-अप करा सकते हैं। अगर, प्लेयर्स ज्यादा डायमंड्स टॉप-अप कराना चाहते हैं तो उन्हें अगले इवेंट का इंतजार करना होगा।
  • अब प्लेयर्स को पेमेंट को पूरा करने के लिए वेरिफाइड प्रेफर्ड तरीका अपनाना होगा।
  • इसके बाद प्लेयर्स को ये आइटम्स गेम के इनवेंटरी में दाईं तरफ दिखेंगे।
  • बनी अटैक टॉप-अप पर टैप करके वो अपने रिवॉर्ड्स क्लेम कर सकेंगे।