
Free Fire MAX बैटल रॉयल गेम के लिए नया टॉप-अप इवेंट आया है। 14 मार्च से शुरू हुए इस Chroma Furura टॉप-अप इवेंट में प्लेयर्स के पास कई रिवॉर्ड्स जीतने का मौका है। जिन प्लेयर्स ने पिछले Bunny Attack Top Up को मिस कर दिया है वो इस इवेंट में बनी थीम पर बेस्ड फ्री रिवॉर्ड्स प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा गेम डेवलपर्स की तरफ से कई और धांसू रिवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं। आइए, जानते हैं फ्री फायर के इस बनी टॉप-इप इवेंट के बारे में…
फ्री फायर मैक्स के इस नए टॉप-अप इवेंट में प्लेयर्स को बनी थीम पर बने कई रिवॉर्ड्स मिलेंगे, जिनमें टोकन रिंग लक रॉयल भी शामिल हैं। प्लेयर्स को इस इवेंट में भाग लेने के लिए कुछ डायमंड्स टॉप-अप कराने होंगे। इस इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड्स की बात करें तो प्लेयर्स को दो बनी थीम पर बने आइटम मिलेंगे। इसके अलावा कैंडी बनी लूट बॉक्स और ग्लू वॉल – कैंडी बनी को फ्री में पाया जा सकता है। इसके लिए प्लेयर्स को एक निश्चित मात्रा में डायमंड खरीदने होंगे।
इस टॉप-अप इवेंट में हिस्सा लेने के लिए प्लेयर्स को इन दो टॉप-अप को कराना जरूरी है। 100 डायमंड्स टॉप-अप कराने पर प्लेयर्स को फ्री में कैंडी बनी लूट बॉक्स मिलेगा। वहीं, 300 डायमंड्स टॉप-अप कराने पर फ्री में ग्लू वॉल – कैंडी बनी मिलेगा। प्लेयर्स इन आइटम्स को सेपरेटली टॉप-अप करा सकते हैं। टॉप-अप कराने के बाद ये आइटम्स प्लेयर्स के अकाउंट में मौजूद इनवेंटरी में दिखने लगेंगे।
Author Name | Harshit Harsh
Select Language