comscore

Free Fire Max में आधे डायमंड में मिल रहा Brokebone Sheriff बंडल, अभी ऐसे करें अनलॉक

Free Fire Max Daily Special में आज Brokebone Sheriff बंडल और Gloo Wall - Taunting Dino जैसे गेमिंग आइटम मिल रहे हैं। इन सभी आइटम को आधे दाम में क्लेम किया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 26, 2025, 09:38 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special की बात अलग है। यह सेक्शन रिडीम कोड और इवेंट की तरह हमेशा डिमांड में बना रहता है, क्योंकि यहां मिल रहे गेमिंग आइटम जैसे बंडल, इमोट, वेपन स्किन आदि को बहुत सस्ते में खरीदा जा सकता है। इससे गेमर्स के डायमंड बचते हैं और उन्हें कम दाम में अल्ट्रा-प्रीमियम आइटम अनलॉक करने का अवसर मिल जाता है। इसे खासतौर पर गेमर्स को फायदा पहुंचाने के लिए लाइव किया गया है। news और पढें: Free Fire Max में Stage Time Emote करें Claim, सिर्फ आधे डायमंड्स से पाएं

Free Fire Max Daily Special

फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर रोजाना अपडेट होता है। इस सेक्शन में मिलने वाले गेमिंग आइटम पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाता है। इससे गेमर्स किसी भी गेमिंग आइटम को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। हम आज डेली स्पेशल में मिलने वाले उन आइटम के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, जिनके उपयोग से आपके कैरेक्टर और ग्लू वॉल का नया लुक मिलेगा। साथ ही, गन की भी पावर बढ़ जाएगी। आइए जानते हैं… news और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम

news और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

  • BP S4 Token Crate की असली कीमत 40 डायमंड है, लेकिन डेली स्पेशल से इस क्रेट को 20 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
  • Skull Punker Shoes को 124 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है। इसकी असली कीमत 249 डायमंड है।
  • Brokebone Sheriff बंडल डेली स्पेशल सेक्शन में 449 डायमंड में उपलब्ध है, जिसकी असल कीमत 899 डायमंड है।
  • Kenta Bobblehead का असली प्राइस 99 डायमंड है, मगर इसे 49 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।
  • Fiery Rush वेपन लूट क्रेट को भी 40 डायमंड की जगह 20 डायमंड में क्लेम किया जा सकता है।
  • Gloo Wall – Taunting Dino ग्लू वॉल स्किन का प्राइस 399 डायमंड है, मगर यह डेली स्पेशल में 199 डायमंड में मिल रही है।

काम की बात

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल सेक्शन रोजाना अपडेट होता है। इसमें मिलने वाले सभी आइटम अपडेट के साथ बदलते रहते हैं। इस वजह से सभी गेमर्स को 24 घंटे के भीतर खरीदारी करने की सलाह दी जाती है।