
Free Fire Max में नया Booyah Champ Faded wheel इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को Who’s The Booyah Champ इमोट व Operano Weapon Loot Crate जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है, वो भी बिल्कुल फ्री। इस इवेंट में प्लेयर्स को कुल मिलाकर 10 रिवॉर्ड्स की लिस्ट मिलती है, जिसमें 8 आइटम्स के लिए वे अपना लक अजमा सकते हैं। आपको इन 10 आइटम्स में से उन 2 आइटम्स को रिमूव करना होता है, जिन्हें आप पाना नहीं चाहते। आइए जानते हैं इस इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Free Fire Max में Booyah Champ Faded wheel इवेंट की एंट्री हो गई है, जो कि हफ्तेभर लाइव रहने वाला है। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट में प्लेयर्स को कई सारे आइटम्स रिवॉर्ड्स के तौर पर मिलेंगे, वो भी बिल्कुल फ्री। इन आइटम्स के लिए आपको अपनी इन-गेम करेंसी खर्च नहीं करनी पड़ेगी। इस गेम में आपको 10 में से 2 उन आइटम्स को रिमूव करना होगा, जिन्हें आप पाना नहीं चाहते। इसके बाद आपके सामने 8 आइटम्स की लिस्ट आ जाएगी। इन आइटम्स को पान के लिए आपको अपना लक अजमाना होगा।
लक आजमाने के लिए आपको स्पिन करना होगा। हर स्पिन पर आपको एक रिवॉर्ड मिलेगा। हालांकि, स्पिन करने के लिए आपको डायमंड्स खर्च करने होंगे। इस इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स है। इसी तरह 8 आइटम्स के लिए आपको अन्य 8 बार स्पिन करना होगा। दूसरे स्पिन की कीमत 19 डायमंड्स है। वहीं, तीसरे स्पिन की कीमत 39 डायमंड्स, चौथे स्पिम की कीमत 69 डायमंड्स, पांचवे स्पिन की कीमत 99 डायमंड्स, छठे स्पिन की कीमत 149 डायमंड्स, सातवें स्पिन की कीमत 199 डायमंड्स और आठवें स्पिन की कीमत 499 डायमंड्स है।
1. Who’s The Booyah Champ इमोट
2. Cube Fragment
3. Operano Weapon Loot Crate
4. Backpack- Royale Flush
5. Pet Food
6. Supply Crate
7. Loot Box- Knockout
8. Old Fashioned Weapon Loot Crate
9. Armor Crate
10. Scythe- Flameborn
1. सबसे पहले अपने फोन में Free Fire Max गेम ओपन करें।
2. अब आपको इवेंट सेक्शन में जाना होगा।
3. यहां आपको Booyah Champ Faded wheel इवेंट का बैनर दिखेगा।
4. इस बैनर पर क्लिक करके आप इस इवेंट को एक्सेस कर सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language