Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 24, 2024, 10:01 AM (IST)
Free Fire MAX में विभिन्न तरह के कैरेक्टर मिलते हैं। सभी कैरेक्टर के पास एक अलग पावर होती है। गेमर्स को अपने-अपने गेमप्ले के आधार पर गेम में मौजूद कैरेक्टर का चयन करना चाहिए। इन्हें इन-गेम स्टोर पर डायमंड के जरिए खरीदा जाता है और डायमंड असली के पैसों से आते हैं। इस कारण गेमर्स को डायमंड खर्च करने से पहले अच्छे से सोचना चाहिए। कई प्लेयर्स गेम में अपनी परफॉर्मेंस बेहतर करने और रैंक बढ़ाने के लिए कैरेक्टर का यूज करते हैं। हालांकि, गेम में मौजूद हर कैरेक्टर आपको रैंक बढ़ाने और परफॉर्मेंस बेहतर करने में मदद नहीं करता है। आज हम यहां ऐसे कैरेक्टर के बारे में बताने वाले हैं, जो गेमर्स की रैंक भी बढ़ाएंगी और परफॉर्मेंस में भी सुधार करेंगे। आइये, जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
DJ Alok लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का काफी पुराना और पसंदीदा कैरक्टर है। इस कैरेक्टर के पास एक ऐसी पावर है, जो प्लेयर्स की मूवमेंट स्पीड को बढ़ा देती है। इतना ही नहीं, इसका यूज करने पर गेमर्स को कुछ सेकेंड्स के लिए HP भी मिलते हैं। इस तरह गेमर्स इस कैरेक्टर के साथ गेम में लंबे समय तक सर्वाइव कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
फ्री फायर मैक्स का यह कैरेक्टर Partying On नाम की पावर के साथ आता है। इसका यूज प्लेयर्स के गिरने पर होने वाले डैमेज को कम करता है। साथ ही, इससे रिकवरी के टाइम में भी बृद्धि हो जाती है। इतना ही नहीं, रिकोईल के मामले में भी यह कैरेक्टर प्लेयर्स के लिए फायदेमंद है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
Free Fire MAX का यह कैरेक्टर Bushido नाम की पावर के साथ आता है। इसका यूज करने पर डैमेज पड़ने पर आर्मर पेनिट्रेशन को बढ़ा सकते हैं। एग्रेसिव प्लेयर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है।
यह भी गेम के पुराने कैरेक्टर्स में से एक है। प्लेयर्स के बीच इस कैरेक्टर को काफी पसंद किया जाता है। इसकी पावर का नाम Time Turner है। इसका यूज करने पर आप दुश्मन की तरह से आए डैमेज को 800 तक रोक सकते हैं। प्लेयर के ऊपर हमला होने पर वह इस कैरेक्टर का यूज करके अपने आपको बचा सकता है। हालांकि, इस कैरेक्टर को कूल डाउन काफी ज्यादा है, जो कई बार प्लेयर्स के लिए खतरे का कारण बन जाता है।
Free Fire MAX के K कैरेक्टर के पास Master of All नाम की पावर है। इस पावर के साथ दो तरह के मोड आते हैं। पहले मोड का यूज करके गेमर्स EP पा सकते हैं। वहीं, इस कैरेक्टर की दूसरी स्किल गेमर्स को कन्वर्जन रेट में सुधार कराती है।