
Free Fire Max Top 4 Bundle: फ्री फायर मैक्स में अलग-अलग प्रकार के गेमिंग आइटम्स जैसे कैरेक्टर, व्हीकल-गन स्किन आदि मिलते हैं, जो न केवल मैच जीतने में मदद करते हैं बल्कि प्लेयर्स को अलग लुक भी देते हैं। इन ही में से एक आइटम बंडल भी है। इसे ओपन करके गेमर्स शानदार आउटफिट (कपड़े) प्राप्त कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं हाल में एड हुए लेटेस्ट बंडल के बारे में।
Duchess of Terrorland Bundle
इस बंडल को फ्री फायर मैक्स में खासतौर पर फीमेल प्लेयर्स के लिए जोड़ा गया है। इसे ओपन करने पर पर्पल कलर का टॉप मिल रहा है, जबकि शूज व बॉटम ब्लैक कलर के हैं। इसके साथ जोकर फेसपेंट भी दिया जा रहा है। इसके जरिए गेमर्स खुद को गेम में बेहद ही अलग लुक दे सकते हैं। इसे पाने के लिए 1499 डायमंड का इस्तेमाल करना होगा।
हस्की फ्लफ बंडल काफी यूनीक है। यह बंडल हस्की ब्रीड के डॉग से इंस्पायर्ड है और इसे डॉग लवर्स के लिए एड किया गया है। इस बंडल में हस्की फ्लफ टॉप से लेकर हेड तक दिया जा रहा है। इसे प्लेयर्स 899 डायमंड खर्च करके प्राप्त कर सकते हैं।
ब्यूरीड पर्पलडस्ट बंडल में मिलने वाली आउटफिट दिखने में बहुत सुंदर है। इसका डिजाइन टेक्नोलॉजी से प्रभावित है। इसमें फेस मास्क के साथ-साथ पर्पल-ब्लैक कलर का टॉप और बॉटम मिल रहा है। इसमें काले जूते भी दिए जा रहे हैं। इसे 1499 डायमंड खर्च करके ओपन किया जा सकता है।
जैसा कि नाम से पता चलता है कि फ्री फायर मैक्स के इस बंडल में मिलने वाले कॉस्टयूम का डिजाइन बर्गर जैसा है। इसमें बर्गन टॉप, बॉटम, शूज, हेट और सनग्लास मिल रहा है। इससे प्लेयर्स खुद को फंकी लुक दे सकते हैं। इसकी कीमत 899 डायमंड है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language