comscore

Free Fire Max के टॉप-4 बेस्ट बंडल, गेम में मिलेगा फंकी लुक

Free Fire Max Top 4 Bundle: गेम मेकर Garena ने अपने प्लेयर्स के लिए नए बंडल जोड़े हैं, जिनमें शानदार आउटफिट्स मिल रही हैं। इन्हें पाने के लिए प्लेयर्स को डायमंड खर्च करने होंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 19, 2024, 02:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Top 4 Bundle: फ्री फायर मैक्स में अलग-अलग प्रकार के गेमिंग आइटम्स जैसे कैरेक्टर, व्हीकल-गन स्किन आदि मिलते हैं, जो न केवल मैच जीतने में मदद करते हैं बल्कि प्लेयर्स को अलग लुक भी देते हैं। इन ही में से एक आइटम बंडल भी है। इसे ओपन करके गेमर्स शानदार आउटफिट (कपड़े) प्राप्त कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं हाल में एड हुए लेटेस्ट बंडल के बारे में। news और पढें: Free Fire Max में Obito से लेकर Itachi तक, 5 नए बंडल्स की एंट्री, फ्री में करें Claim

Free Fire Max New Bundle For Gamers

Duchess of Terrorland Bundle news और पढें: Free Fire Max में Airspeed Ace Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

इस बंडल को फ्री फायर मैक्स में खासतौर पर फीमेल प्लेयर्स के लिए जोड़ा गया है। इसे ओपन करने पर पर्पल कलर का टॉप मिल रहा है, जबकि शूज व बॉटम ब्लैक कलर के हैं। इसके साथ जोकर फेसपेंट भी दिया जा रहा है। इसके जरिए गेमर्स खुद को गेम में बेहद ही अलग लुक दे सकते हैं। इसे पाने के लिए 1499 डायमंड का इस्तेमाल करना होगा। news और पढें: Free Fire Max में Sakura बंडल पाने का मौका, Mystery Shop इवेंट शुरू

Husky Fluff Bundle

हस्की फ्लफ बंडल काफी यूनीक है। यह बंडल हस्की ब्रीड के डॉग से इंस्पायर्ड है और इसे डॉग लवर्स के लिए एड किया गया है। इस बंडल में हस्की फ्लफ टॉप से लेकर हेड तक दिया जा रहा है। इसे प्लेयर्स 899 डायमंड खर्च करके प्राप्त कर सकते हैं।

Buried Purpledust Bundle

ब्यूरीड पर्पलडस्ट बंडल में मिलने वाली आउटफिट दिखने में बहुत सुंदर है। इसका डिजाइन टेक्नोलॉजी से प्रभावित है। इसमें फेस मास्क के साथ-साथ पर्पल-ब्लैक कलर का टॉप और बॉटम मिल रहा है। इसमें काले जूते भी दिए जा रहे हैं। इसे 1499 डायमंड खर्च करके ओपन किया जा सकता है।

Burger Lad Bundle

जैसा कि नाम से पता चलता है कि फ्री फायर मैक्स के इस बंडल में मिलने वाले कॉस्टयूम का डिजाइन बर्गर जैसा है। इसमें बर्गन टॉप, बॉटम, शूज, हेट और सनग्लास मिल रहा है। इससे प्लेयर्स खुद को फंकी लुक दे सकते हैं। इसकी कीमत 899 डायमंड है।