Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 04, 2025, 09:37 AM (IST)
Free Fire Max OB50 Update हाल ही में जारी हुआ है। इस नए अपडेट के साथ गेम में काफी कुछ बदलाव आए हैं। नए बदलाव के साथ गेम में नए कैरेक्टर्स की भी एंट्री हुई है। इन कैरेक्टर्स को खरीदने के लिए आपको काफी ज्यादा अपनी इन-गेम करेंसी Diamonds खर्च करनी होगी। हालांकि, इन कैरेक्टर्स को फ्री Claim करने के लिए अभी गेम में नए-नए इवेंट्स लाइव किए जा रहे हैं। नए अपडेट के बाद अब गेम में एक नए इवेंट की एंट्री हुई है, जिसका नाम Awaken the Kunai है। इस इवेंट में हिस्सा लेकर आप गेम में शामिल नए कैरेक्टर Rin और काफी सारे गोल्ड कॉइन्स को फ्री पा सकते हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में Divergent Fist और Loot Box-Cathy मिल रहा फ्री, लाइव हुआ नया इवेंट
Free Fire Max में Awaken the Kunai इवेंट की एंट्री हो चुकी है। यह इवेंट 13 अगस्त तक लाइव रहेगा। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट में हिस्सा लेकर आप न्यू कैरेक्टर Rin को बिल्कुल फ्री में Claim कर सकते हैं। इसके अलावा, गोल्ड कॉइन्स भी फ्री पाया जा सकता है। हालांकि, इन सभी फ्री रिवॉर्ड्स को पाने के लिए आपको इवेंट में जारी कुछ टास्क को पूरा करना होगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: मुफ्त में Diamond-Character समेत बहुत कुछ मिल रहा आज, अभी करें कोड रिडीम
1. Rin कैरेक्टर को फ्री क्लेम करने के लिए आपको कोई मैच नहीं खेलना पड़ेगा। आप सिर्फ गेम लॉग-इन करके इस कैरेक्टर को बिल्कुल फ्री पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Relay Mart इवेंट की एंट्री, Megumi Fushiguro Bundle पाने का मौका
2. Rin कैरेक्टर को BR/CS मैच में 5 बार इस्तेमाल करके आप 1000 गोल्ड कॉइन्स फ्री पा सकते हैं।
3. Rin कैरेक्टर को BR/CS मैच में 10 बार इस्तेमाल करके आप Rin Bobblehead फ्री पा सकते हैं।
4. Rin कैरेक्टर को BR/CS मैच में 15 बार इस्तेमाल करके आप Dragon Mob Weapon Loot Crate फ्री पा सकते हैं।
5. Rin कैरेक्टर को BR/CS मैच में 10 बार इस्तेमाल करके आप Rin Bobblehead फ्री पा सकते हैं।