comscore

Free Fire MAX के 5 रेयर इमोट्स, सिर्फ 199 डायमंड्स में पाने का मौका

Free Fire MAX में इमोट्स सबसे पसंदीदा आइटम्स में से एक है। अगर आप सस्ते इमोट्स की तलाश कर रहे हैं, तो यहां देखें गेम के सबसे सस्ते 5 इमोट्स। इन इमोट्स का अंदाज भी है सबसे अलग।

Published By: Manisha | Published: Jun 05, 2024, 08:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX के 5 बेस्ट इमोट्स
  • इन इमोट्स का अंदाज भी है सबसे हटकर
  • 199 डायमंड्स में पाएं ये इमोट्स
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX गेम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स मिलते हैं। इनमें वेपन्स, कैरेक्टर्स व इमोट्स आदि शामिल है। इमोट्स के जरिए गेम में कैरेक्ट अपने अनोखे अंदाज में एक्शन करता दिखता है। इमोट्स के जरिए आपके कैरेक्टर की गेम में एक अलग पहचान भी बनती है। इमोट्स के जरिए आप गेम में अपने दुश्मनों को चिढ़ाने व उकसाने के साथ-साथ अपनी जीत को सेलिब्रेट करने के लिए भी कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

अगर आप Free Fire MAX खेलना पसंद करते हैं, लेकिन अब-तक डायमंड्स इमोट्स पर खर्च नहीं किए हैं तो अब कर दीजिए। आज हम आपको इस आर्टिकल में फ्री फायर मैक्स के 5 सस्ते इमोट्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनका स्टाइल सबसे हटकर है। साथ ही इन इमोट्स को आप महज 199 डायमंड्स के अंदर खरीद सकते हैं। ये सभी इमोट्स गेम में काफी रेयर है, जो हर किसी के पास मौजूद नहीं है। ऐसे में अपने कैरेक्टर को नया अंदाज देने के लिए आप इन इमोट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में 3000 Gold कॉइन मिल रहे बिल्कुल फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम

Provoke

Provoke इमोट को Free Fire MAX में 199 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है। इस इमोट का अंदाज भले ही काफी कूल हो, लेकिन इस इमोट के जरिए आप आसानी से अपने दुश्मन को उकसा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 15 October 2025: गरेना लाया नए कोड, बिना डायमंड के अनलॉक करें Special Rewards

Threaten

Threaten इमोट जैसे कि नाम से समझ आता है, यह इमोट अपने दुश्मन को धमकाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह इमोट सामने वाले का गला रेंद देने का इशारा करता है। इस इमोट को आप सिर्फ 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

Challenger

Challenger इमोट के जरिए आप गेम में अपने दुश्मन को चुनौती दे सकते हैं। इस इमोट का अंदाज भी अनोखा है, जो कि बॉक्सिंग स्टाइल में अपने सामने वाले को चुनौती का न्यौता देता दिखता है। इस इमोट की कीमत बी 199 डायमंड्स ही है।

Battle in Style

Battle in Style इमोट को भी 199 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है। इस इमोट में कैरेक्ट स्टाइल में बैटल लड़ता दिखाई देगा। इस इमोट का इस्तेमाल यूजर्स अपनी जीत सेलिब्रेट करने के लिए कर सकते हैं।

Number 1

Number 1 इमोट की कीमत भी 199 डायमंड्स है। यह इमोट भी स्वैग भरे अंदाज में एक्शन करते दिखता है। इस इमोट्स के जरिए भी आप अपने दुश्मनों को चिढ़ा सकते हैं।