11 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max Diamonds: आ गया Newbie Bundle ऑफर, 100 डायमंड्स इतने कम में पाने का मौका

Free Fire Max में 100 Diamonds के लिए आपको 80 रुपये खर्च करने होते हैं। हालांकि, अभी गेम में नया Newbie Offer आ गया है, जिसमें आप 100 डायमंड्स को काफी कम में खरीद सकेंगे।

Published By: Manisha

Published: Apr 22, 2025, 04:06 PM IST

Free Fire Max Diamonds

Free Fire Max Diamonds: फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में आगे बढ़ने व दुश्मनों को हराने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। हालांकि, गेम में इन आइटम्स को खरीदने के लिए आपको इन-गेम करेंसी की जरूरत पड़ती है। फ्री फायर मैक्स में दो तरह की इन-गेम करेंसी का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें Diamonds और Gold शामिल है। गोल्ड करेंसी की बात करें, तो इसे गेम में अलग-अलग टास्क पूरे करके पाया जा सकता है। गोल्ड करेंसी पाने के लिए आपको अपने पैसे खर्च नहीं करने होते। वहीं, दूसरी ओर डायमंड्स को गेम में असली पैसों से खरीदा जाता है।

Free Fire Max में नया Newbie Bundle ऑफर लाइव हो गया है। इस इवेंट में आपको गेम 100 डायमंड्स कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। आम दिनों में 100 डायमंड्स पाने के लिए प्लेयर्स को 80 रुपये का टॉप-अप कराना पड़ता है। वहीं, अभी गेम में सुनहरा ऑफर लाइव किया गया है। इस ऑफर के तहत प्लेयर्स गेम में कम से कम खर्च करके 100 डायमड्स को पा सकेंगे। यह गेम में वन-टाइम पर्चेस ऑफर है। इसका मतलब यह है कि यह ऑफर सिर्फ 1 बार ही लाइव रहेगा।

Newbie Bundle

फ्री फायर के Newbie Bundle की बात करें, तो इस ऑफर के तहत 100 डायमंड्स को 30 रुपये में खरीदा जा सकता है। आम दिनों में 100 डायमंड्स की कीमत 80 रुपये है।

Newbie Bundle कैसे करें एक्सेस

1. सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।

2. इसके बाद स्टोर ऑप्शन पर जाएं।

3. यहां आपको टॉप पर Newbie Offer देखने को मिलेगा।

4. इस Newbie Offer में आपको 100 डायमंड्स महज 30 रुपये में पाने का मौका मिलेगा।

TRENDING NOW

डायमंड्स की कीमत

फ्री फायर मैक्स में 100 डायमंड्स के लिए 80 रुपये का टॉप-अप लेना होता है। वहीं, 310 डायमंड्स का टॉप-अप 240 रुपये में होता है। 400 रुपये के टॉप-अप में आपको 520 डायमंड्स मिलेंगे। वहीं, 800 रुपये के डायमंड्स में 1060 डायमंड्स मिल रहे हैं। 1600 रुपये में 2180 डायमंड्स पा सकेंगे और 4000 रुपये के टॉप-अप में 5600 डायमंड्स मिलेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language