comscore

Free Fire India आने से पहले जान लें कैसे करें Sensitivity सेटिंग, मिलेंगे बेहतर हेडशॉट

Free Fire India में सटीक हेडशॉट पाने के लिए प्लेयर्स को गेम की सेंसिटिविटी सेटिंग को ठीक रखना बहुत जरूरी है। यहां बेहतर हेडशॉट के लिए सेटिंग और टिप्स बताई गई हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 23, 2023, 01:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire India अक्टूबर के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है।
  • इस गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।
  • बैटल रॉयल गेम गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire India की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम अक्टूबर के पहले हफ्ते में रिलीज होगा। फिलहाल, यह गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है। यह पिछले साल फरवरी में बैन हुए फ्री फायर का भारतीय वर्जन है। इसका गेम प्ले भी काफी हद तक फ्री फायर जैसा ही होगा। इस कारण इसमें फ्री फायर जैसे कई फीचर्स, वेपन, कैरेक्टर देखने को मिल सकते हैं। आज हम इस आर्किटल में फ्री फायर हेडशॉट के लिए सेटिंग और टिप्स बताने वाले हैं ताकि फ्री फायर इंडिया आने से पहले ही प्लेयर्स यह समझ पाएं कि किस तरह वे गेम में बेहतर हेडशॉट पा सकेंगे। आइये, जानें। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes for 31 August 2025: आ गए नए कोड्स, Diamonds-Outfits-Booyah Pass पाएं FREE

Free Fire India के लिए याद कर लें ये सेटिंग

फ्री फायर जैसे बैटल रॉयल गेम में हेडशॉट्स अहम रोल निभाते हैं, क्योंकि वे दुश्मनों को तुरंत खत्म कर सकता है। एक्सपीरियंस प्लेयर अक्सर बड़ी सटीकता के साथ सिर पर शॉट लगा लेते हैं, जबकि एक नए प्लेयर के लिए अक्सर ऐसा करना मुश्किल होता है। फ्री फायर के हेडशॉट्स के लिए कुछ इन-गेम सेटिंग करना बहुत जरूरी है। news और पढें: Free Fire India अगले साल होगा लॉन्च! जानें डिटेल

अगर फ्री फायर इंडिया का भी इन-गेम प्ले ऐसा ही हुआ तो ये सेटिंग उसके काम भी आएंगी। इन सेटिंग्स का यूज करने से आपको बेहतर ड्रैग हेडशॉट करने में मदद मिल सकती है, जिससे आप अपने दुश्मनों को मारने में आसानी होती है। इन-गेम HUD, सेटिंग्स, सेंसिटिविटी, हथियार रिकॉइल कंट्रोल और बहुत कुछ बेहतर हेडशॉट पाने में मदद मिलेगी। news और पढें: Free Fire Max के 3 बेस्ट ग्लू वॉल स्किन, दुश्मन की आंख में झोंकेंगे धूल

ऐसे करें इन-गेम सेंसिटिविटी और सेटिंग

Free Fire India में प्लेयर अपनी सुविधा के अनुसार अपने स्कोप की सेंसिविटी को बदल सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्स का एक सेट आपके वेपन पर बेहतर कंट्रोल देता है। इससे आपकी सटीकता बढ़ती है और सटीक शॉट लगाने में मदद मिलती है। नीचे एक्सपीरिंयस प्लेयर्स के लिए स्कोप के लिए सेंसिटिविटी सेटिंग्स दी गई हैं।

  • Red Dot: 78
  • 2X Scope: 70
  • 4X Scope: 55
  • AWM Scope: 48
  • Free Look: 100

ये सेटिंग्स आपको अपने वेपन पर अधिक कंट्रोल करने में मदद करेंगी, लेकिन ड्रैग हेडशॉट के लिए आपको फायरिंग करते समय अपनी हमलावर की को अपने दुश्मन के सिर की तरफ ले जाना होगा।

नए और प्रो प्लेयर्स के लिए अलग होगी सेटिंग

प्लेयर्स के अनुसार, सेटिंग्स अलग-अलग हो सकती है। एक नया प्लेयर सामान्य सेंसिटिविटी को 90 से अधिक रखने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि, यदि आप लो-एंड डिवाइस पर गेम खेल कर रहे हैं तो इसे 100 पर सेट कर सकते हैं। इसके अलावा, आपके डिवाइस की DPI सेटिंग बदलने से ड्रैग हेडशॉट उतारते समय आपकी सटीकता भी बढ़ सकती है।