comscore

Free Fire India Gameplay रिवील, 10 मिनट में खत्म होगा मैच, मिलेगा विजेता

Free Fire India के लॉन्च से पहले इसका गेम-प्ले रिवील हो गया है। गरेना के इस बैटल रॉयल गेम में प्लेयर्स को नए बैटल रॉयल मोड के साथ-साथ नया मैप और सुपरफास्ट पेस मुकाबला खेलने को मिलेगा।

Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 05, 2023, 08:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire India की लॉन्चिंग से पहले इसका गेम-प्ले रिवील हुआ है।
  • इस गेम को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है।
  • गरेना ने इसके गेम-प्ले के बारे में जानकारी शेयर की है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire India की लॉन्चिंग से पहले इसका गेम-प्ले रिवील हुआ है। गेम डेवलपर Garena ने फ्री फायर के भारतीय वर्जन के बारे में कई जानकारियां आधिकारिक तौर पर रिवील की है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फ्री फायर इंडिया गेम को अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, गेम डेवलपर्स की तरफ से इसकी लॉन्चिंग को लेकर कई अपडेट भी शेयर नहीं किया गया है। फ्री फायर इंडिया गेम को Google Play Store और Apple App Store पर प्री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 31 अगस्त को गरेना ने इसका ट्रेलर जारी किया है, जिसमें गेम से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes for 31 August 2025: आ गए नए कोड्स, Diamonds-Outfits-Booyah Pass पाएं FREE

फ्री फायर इंडिया की गूगल प्ले स्टोर लिस्टिंग में भी यूजर्स को गेम से जुड़ी कई जानकारी मिली है। गरेना के इस बैटल रॉयल गेम के भारतीय वर्जन में इसके स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इंडिया सेट्रिक गेम होने की वजह से इन-गेम कैरेक्टर से लेकर वहां के माहौल में भी भारतीय फ्लेवर की झलक दिखेगी। आइए, जानते हैं Free Fire India के गेम-प्ले के बारे में… news और पढें: Free Fire India अगले साल होगा लॉन्च! जानें डिटेल

10 मिनट का मुकाबला

Garena द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, फ्री फायर इंडिया में 10 मिनट का शॉर्ट मैच मिलेगा, जिसमें एक साथ 50 लोग भाग ले सकते हैं। इस गेम के एक मैच का ड्यूरेशन 10 मिनट का होगा। इन 10 मिनट मे गेम खेलने वाले प्लेयर को अपने दुश्मनों का सफाया करना होगा। आखिर में कोई एक विनर मिलेगा। गेम पूरी तरह से फास्ट पेस में चलेगा और 10 मिनट में ही रिजल्ट आ जाएगा। शॉर्ट मैच होने की वजह से प्लेयर्स लंबे समय तक गेम में इंगेज नहीं रहेंगे। खास तौर पर इसका फायदा टीनएजर्स को होगा। news और पढें: Free Fire Max के 3 बेस्ट ग्लू वॉल स्किन, दुश्मन की आंख में झोंकेंगे धूल

मल्टी मोड

Garena Free Fire India बैटल रॉयल गेम में प्लेयर्स को मल्टी-मोड खेलने का मौका मिलेगा। हालांकि, हर गेम-मोड में प्लेयर को अलग गेम-प्ले मिलेगा। प्लेयर्स एक मोड से दूसरे मोड में स्विच भी कर सकेंगे। यही नहीं, प्लेयर्स अपने कम्पेनियन यानी साथी के साथ भी मैच खेल सकेंगे। इसके अलावा गेम में मिलने वाले पेट्स के लिए कंप्रिहेंसिव पेट सिस्टम भी दिया जाएगा।

Zombie Event

फ्री फायर इंडिया में जोम्बी हंट को रिवेम्प किया जाएगा। इसमें प्लेयर्स को नए मैप के साथ ज्यादा चैलेजिंग लेवल मिलेंगे। इसके अलावा बरमुडा पीक को भी रिवेम्प किया जाएगा। इस मोड में प्लेयर को नया कॉम्बेट एक्सपीरियंस मिलेगा।