comscore

Forza Motorsport में जल्द आएगा काम का फीचर, दृष्टिहीन प्लेयर्स भी आसानी से खेल पाएंगे गेम

Forza Motorsport रेसिंग गेम में जल्द नया ऑडियो सिस्टम आने वाला है। इसकी मदद से अब दृष्टिहीन प्लेयर्स भी आसानी से गेम खेल पाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 28, 2023, 02:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Forza Motorsport गेम में जल्द नया ऑडियो सिस्टम आएगा।
  • इस सिस्टम के तहत दृष्टिहीन प्लेयर्स को संकेत मिलते रहेंगे, जिससे वह आसानी से गेम खेल पाएंगे।
  • इस कार रेसिंग गेम को Turn 10 स्टूडियो ने बनाया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Forza Motorsport दुनियाभर के पॉपुलर रेसिंग गेम्स में से एक है। इस शानदार गेम के ग्राफिक्स बेहद शानदार हैं और इसमें अलग-अलग प्रकार के रेसिंग ट्रैक दिए गए हैं, जिनपर प्लेयर्स हैवी SUV से लेकर मॉर्डनर सुपरकार तक के जरिए रेसिंग कर सकते हैं। अब कंपनी ने इस गेम में नए ऑडियो सिस्टम को जोड़ने का ऐलान कर दिया गया है, जिससे दृष्टिहीन और कमजोर नजर वाले प्लेयर्स भी आसानी से गेम खेल सकेंगे।

गेम के दौरान मिलेंगे वॉइस कमांड

Turn 10 स्टूडियो के मुताबिक, Forza Motorsport गेम में ब्लाइंड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम आने वाला है। इस सुविधा के एक्टिव होने पर दृष्टिहीन और कमजोर नजर वाले प्लेयर्स को गेम के दौरान वॉइस कमांड मिलते रहेंगे, जिससे वह आसानी से गेम में नेविगेट कर करने के साथ गाड़ी को कंट्रोल कर सकेंगे।

साथ ही, प्लेयर्स को गेम में कार डायरेक्शन और गियर शिफ्टिंग जैसी जरूरी जानकारी भी मिलती रहेगी। वहीं, कंपनी का मानना है कि रेसिंग गेम में इस खास ऑडियो सिस्टम का सपोर्ट देने से अब ज्यादा-से-ज्यादा प्लेयर्स गेम से जुड़ सकेंगे।

वन टच ड्राइविंग

ब्लाइंड ड्राइवर असिस्टेंस के अलावा वन टच ड्राइविंग का सपोर्ट दिया जाएगा। इसकी मदद से प्लेयर्स अपने हिसाब से कंट्रोल सेट कर सकेंगे। इतना ही नहीं प्लेयर्स की सुविधा के लिए स्क्रीन नरेटर और कलरब्लाइंडनेस फिल्टर दिए जाएंगे। इसके अलावा, गेम में ऑडियो कस्टामाइजेशन से लेकर टेक्स्ट स्केलिंग और मूविंग बैकग्राउंड तक को रोकने की सुविधा मिलेगी।

मिलते हैं कई ट्रैक और सुपरकार

बता दें कि Forza Motorsport रेसिंग गेम को Turn 10 स्टूडियो ने बनाया है और Microsoft ने पब्लिश किया है। इस गेम सीरीज को सबसे पहले 2005 में रिलीज किया गया था, जिसके बाद इसके कई वर्जन रोलआउट हुए।

अब गेम के ग्राफिक्स की बात करें, तो ये काफी रियलास्टिक और शानदार हैं। इसमें प्लेयर्स को अलग-अलग प्रकार के रेसिंग ट्रैक मिलते हैं। इसके अलावा, गेम में मॉर्डन सुपरकार और भारी-भरकम एसयूवी दी गई हैं, जिन्हें प्लेयर्स अपने हिसाब से कस्टामाइज भी कर सकते हैं।

इस प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है यह गेम

इस रेसिंग गेम को एक्सबॉक्स और कंप्यूटर यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में गेम को Nintendo जैसे अन्य गेमिंग कंसोल के लिए भी रिलीज किया जाएगा।