
BGMI पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इसमें कुछ भी खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी UC का इस्तेमाल करना पड़ता है, जो कि असली पैसों की आती है। इन यूसी को इन-गेम स्टोर से खरीदा जा सकता है। हालांकि, इस वक्त प्लेयर्स को यूसी खरीदने परेशानी आ रही है। अगर आप भी बीजीएमआई में यूसी नहीं खरीद पा रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस आर्टिकल में कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आप UC खरीदने में आ रही दिक्कत को खुद ठीक कर सकते हैं। आइये जानते हैं…
टिप 1. अगर आप बीजीएमआई में यूसी नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आप लॉग-आउट करें। इसके बाद अपनी गूगल (Google) या फिर एप्पल (Apple) आईडी को एंटर करके दोबारा लॉग-इन करें। ऐसे करने से समस्या ठीक हो जाएगी और आप UC आसानी से खरीद पाएंगे।
टिप 2. UC न खरीद पाने की परेशानी को ठीक करने के लिए आप गेम को बंद करके दोबारा स्टार्ट करें। इसके अलावा, आप इंटरनेट को बंद करके फिर से ऑन करें। इससे इंटरनेट की स्पीड में सुधार होगा और आप आसानी से यूसी खरीद पाएंगे।
टिप 3. ऊपर बताए गए टिप्स को फॉलो करने के बाद भी UC खरीदने में दिक्कत आ रही है, तो आप सपोर्ट टिकट सबमिट करें। इसके लिए आपको कॉन्टैक्ट सेक्शन में जाना होगा।
गेम डेवलपर क्राफ्टन का कहना है कि हम समझते हैं कि आप में से कुछ को बीजीएमआई में यूसी खरीदने में समस्याओं का सामना करना पड़ा है और मौजूदा समस्या का समाधान करने के लिए हमने एक समाधान लागू किया है। हमें हुई असुविधा के लिए खेद है।
बीजीएमआई में जल्द 3.0 अपडेट आने वाला है। इस अपडेट में नए फीचर्स के साथ-साथ नए वेपन, स्किन और आउटफिट्स देखने को मिलेंगे। इसमें भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या का एक नया वॉयस पैक और कई इमोशन्स भी मिलेंगे। इसके अलावा, गेम में नया मोड भी दिया जाएगा, जिसकी थीम शैडो ब्लेड होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language