comscore

BGMI में बिगनर्स को भी मिलेगा Chicken Dinner, मैच खेलते वक्त फॉलो करें प्रो Tips

बिगनर्स के लिए BGMI टफ गेम है। इसमें सर्वाइव करना आसान नहीं है। इसलिए यहां काम के Tips दिए गए हैं, जिससे चिकन डिनर जीतने में मदद मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 11, 2025, 04:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI शानदार मल्टी-प्लेयर एक्शन गेम है। इसमें प्लेयर्स के बीच जबरदस्त फाइट्स देखने को मिलती हैं। इनमें सर्वाइव करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। नए प्लेयर्स के लिए तो बने रहना बहुत मुश्किल है। इन खिलाड़ियों को ज्यादातर मैच में हार का मुह देखना पड़ता है। इसलिए हम बिगनर्स को यहां कुछ काम के Tips देने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने से सर्वाइव करने में आसानी होगी। साथ ही, जीतने की संभावना भी बढ़ जाएगी। news और पढें: BGMI खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, BGIS 2026 की तारीख घोषित, इस तारीख के बाद करें रजिस्ट्रेशन

BGMI Tips to Win Chicken Dinner

थर्ड या फर्स्ट पर्सन

BGMI में मैच में उतरने से पहले गेम की सेटिंग में जाकर थर्ड या फर्स्ट पर्सन व्यू में से किसी एक चुनें। इससे आप गेम में आसानी से मूव करने के साथ दुश्मन को नॉक आउट कर पाएंगे। news और पढें: BGMI 4.2 Update: कब होगा लॉन्च और इस बार क्या होगा खास? जानें सब कुछ

ग्राफिक

बीजीएमआई में अपने स्मार्टफोन की क्षमता के हिसाब से ग्राफिक चुनें। इससे मोबाइल गेम स्मूथ चलेगा और लैगिंग की समस्या भी नहीं आएगी। साथ ही, आप गेम का पूरा लुत्फ उठा पाएंगे। news और पढें: BGMI की लॉन्ग रेंज फाइट में बार-बार मिल रही हार, जीतने के लिए अपनाएं प्रो Tips

स्कोप

स्कोप बीजीएमआई में मिलने वाली एक एक्सेसरी है। इसका उपयोग गन के साथ किया जा सकता है। इससे सटीक निशाना लगाने में आसानी होती है। इसलिए जब भी मैच खेलें, तो स्कोप को जरूर उपयोग करें। इससे आप चंद बुलेट्स में अधिक किल निकाल पाएंगे।

ऑटो-ओन डोर

बीजीएमआई में कई बार देखा गया कि फाइट के दौरान जब प्लेयर्स अपनी लोकेशन बदलने या फिर कवर लेने के लिए किसी घर में घुसते हैं, तो डोर मैनुअली ओपन करते हैं। इस बीच दुश्मन वे दुश्मन का शिकार हो जाते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए ऑटो-ओपन डोर फंक्शन को ऑन कर दें। इससे गेट अपने आप ओपन हो जाएगा और समय रहते कवर मिल जाएगा।

लैंडिंग स्पॉट

बीजीएमआई के सभी मैप्स में कई हॉट लोकेशन होती हैं, जहां प्लेयर्स की संख्या बहुत ज्यादा होती है। इस वजह से सर्वाइव करना मुश्किल हो जाता है। ऐसी लोकेशन पर लैंड करने की बजाय ऐसी जगह उतरें, जहां गेमर्स की संख्या कम हो। इससे आपको गेम में बने रहने में मदद मिलेगी।