Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 09, 2024, 05:36 PM (IST)
BGMI प्लेयर्स के पसंदीदा क्रेट में से एक Joker Crate में लोकप्रिय Fool Set और M416 वेपन स्किन पाने का मौका मिल रहा है। प्लेयर्स इन आइटम्स को अपने नाम कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें इन-गेम करेंसी यानी UC खर्च करने होते हैं। प्लेयर्स इस क्रेट के जरिए कम UC में धमाल आइटम अपने नाम कर सकते हैं। इन आइटम को इन-गेम स्टोर से खरीदने पर अधिक UC खर्च करने होते हैं। आइये, कैसे जानते हैं। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
BGMI के इस क्रेट में भी प्लेयर्स को बाकी क्रेट की तरह विभिन्न प्रकार के आइटम जैसे आउटफिट और अपग्रेड करने योग्या वेपन स्किन जैसे M416, Scar-L और UMP45 मिलती हैं। यह इवेंट गेम में 18 अप्रैल, 2024 को लाइव हो गया है और अगले 22 दिनों तक लाइव रहेगा। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास अभी इन रिवॉर्ड को पाने के लिए पर्याप्त समय है। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
इस तरह आप एक से एक अच्छे आइटम अपने नाम कर सकते हैं। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ