comscore

BGMI में जीत के लिए जरूर यूज करें अटैचमेंट, होंगे ये फायदे

BGMI Guide: बीजीएमआई प्लेयर्स को गेम में जीत हासिल करने के लिए प्लेयर्स को कई अटैचमेंट का यूज करना चाहिए।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 31, 2024, 04:44 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI (बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया) भारत में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले मोबाइल गेम में से एक है। इसे जीतने के लिए प्लेयर्स को तगड़ी स्ट्रेटजी की जरूरत होती है। साथ ही, प्लेयर्स को पता होना चाहिए कि उन्हें कब और किस वेपन का यूज करना चाहिए। स्ट्रेटजी के साथ-साथ गेमर्स को वेपन अटैचमेंट का भी यूज करना चाहिए और इसमें माहरत हासिल करके अपने दुश्मनों को धूल चतानी होगी। यहां अटैचमेंट का यूज करके अपनी गेमिंग स्किन को बढ़ाने का तरीका बताया गया है। आइये, जानते हैं। news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

BGMI में अटैचमेंट का ऐसे करें यूज

Unleash the Muzzle Magic

BGMI में सटीकता के लिए Muzzle Magic एक सीक्रेट वेपन है। यह कम्पेंसेटर रिकॉइल को कम करता है और आपके शॉट्स को पिनपॉइंट हेडशॉट में बदल देता है। वेपन की आवाज को कम करने के लिए सप्रेसर पर जाएं। स्नाइपर्स या AMRs के साथ अंडरकवर रहने के लिए यह एकदम सही है। फ्लैश हाइडर का यूज करके उन प्रकट करने वाली चमक को खत्म करें, जो आपको अपने अगले टार्गेट का इंतजार करते समय अदृश्य बनाए रखती हैं। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

अपनी पकड़ को मजबूत रखें

कंपोनेंट्समें 6 प्रकार की ग्रिप शामिल हैं। प्लेयर्स को अपनी पकड़ को अच्छी बनाने के लिए अटैचमेंट का यूज करें। ये ग्रिप न केवल कम्प्रेशन कंट्रोल देती हैं बल्कि आपको अपने टार्गेट पर सटीक निशाना लगाने में भी मदद करती हैं। वाइड और क्लोज दोनों रेंज में परफ्रॉमेंस में सुधार करने के लिए इसका यूज करें। रिकॉइल को कम करें और पकड़ के साथ गन की स्थिरता को बढ़ाएं। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

मैग प्रिसिजन के साथ मिलेगी सटीकता

मैग प्रिसिजन आपकी बारूद एबिलिटी को बढ़ाने के लिए जरूरी है। AR जैसे मैग आपकी वेपन की क्षमता को काफी हद तक बढ़ाते हैं। क्विकड्रा एक्सटेंडेड मैग जैसे बिल्डअप न केवल तेज रीलोड का फायदा देते हैं। इस अटैचमेंट का यूज करके प्लेयर्स BGMI में जीत हासिल कर सकते हैं।