comscore

BGMI 3.5 Update के साथ आ रही UC सेल, सस्ते में खरीदें इन-गेम करेंसी

BGMI 3.5 Update प्लेयर्स के लिए UC Sale लेकर आई है। गेमर्स को इस सेल के साथ इन-गेम करेंसी पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। प्लेयर्स इससे ढेरों UC पा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 20, 2024, 11:28 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI 3.5 Update के साथ गेम के प्लेयर्स को हजारों की संख्या में UC पाने का मौका मिलेगा। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Krafton BGMI 3.5 Update के साथ सबसे बड़ी UC Sale लाने वाला है। यह सेल Adaptive Pack डिस्काउंट लेकर आएगी। प्लेयर्स को उनके मौजूदा करेंसी बेलेंस के आधार पर डिस्काउंट दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BGMI 3.5 Update APk download लिंक कल यानी 21 नवंबर, 2024 को लाइव हो जाएगी। इस अपडेट के साथ गेम में कई नए कॉस्मेटिक आइटम और फीचर्स आने वाले हैं। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

BGMI 3.5 Update UC Sale

BGMI 3.5 Update के साथ UC Sale में उन प्लेयर्स को ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा, जिनके Battlegrounds Mobile India अकाउंट में कम UC होंगे। डिस्काउंट की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

  • 50 UC या इससे कम UC होने पर प्लेयर्स को 200 UC पर 40 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।
  • 200 UC से कम होने पर प्लेयर्स 500 UC पर 30 प्रतिशत डिस्काउंट पा सकेंगे।
  • 500 UC से कम हैं तो आपको 800 UC पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।
  • 800 UC से कम होने पर प्लेयर्स 1200 UC पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट पा सकेंगे।

इस तरह प्लेयर्स बहुत ही कम कीमत में ढेरों UC पा सकते हैं। प्लेयर्स को अगर ज्यादा से ज्यादा UC पाने हैं तो अपना बेलेंस चैक करें और अगर वे कोई आइटम खरीदना चाहते हैं तो अभी खरीदकर UC की संख्या कम कर लें ताकि वे ज्यादा डिस्काउंट पा सकें। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

सोच-समझकर UC खरीदें। ध्यान दें कि आपको किस डील पर कितना फायदा हो रहा है। यह डिस्काउंट सिस्टम यह सुनिश्चित करता है कि कम यूसी वाले प्लेयर्स को बिक्री से काफी लाभ मिले, जिससे यह नए और एक्सपीरियंस दोनों प्लेयर्स के लिए एक आकर्षक अवसर बन जाता है। प्लेयर्स के पास UC पाने का यह अच्छा मौका है। गेमर्स को इसे हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। प्लेयर्स अपडेट के साथ कई नई पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें UC की जरूरत होगी।