comscore

Battlegrounds Mobile India (BGMI) का नया इवेंट, लॉग इन करने पर मिल रहे रिवॉर्ड

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में Login and Win: 7D Edition इवेंट चल रहा है। यह काफी समय के लिए गेम में आया है। इसमें प्लेयर्स को बस लॉग इन करके रिवॉर्ड पाना होगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 27, 2024, 04:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Battlegrounds Mobile India (BGMI) में लॉग इन इवेंट आ गया है।
  • प्लेयर्स लॉग इन करके रिवॉर्ड पा सकते हैं।
  • यह इवेंट 4 फरवरी तक गेम में चलेगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में एक नया Login and Win: 7D Edition इवेंट चल रहा है। इस इवेंट के नाम से ही पता चल रहा है कि प्लेयर्स को इसमें रिवॉर्ड पाने के लिए क्या करना होगा। लॉग इन इवेंट गेम में आने वाले सबसे आसानी इवेंट में से एक है, क्योंकि इसमें गेमर्स को बस लॉग इन करना होगा और लॉग इन करते ही उन्हें रिवॉर्ड मिल जाते हैं। रिवॉर्ड के तौर पर प्लेयर्स को कई धमाल आइटम मिलते हैं, जिन्हें इन-गेम स्टोर से खरीदने के लिए UC खर्च करने होते हैं। इस कारण प्लेयर्स को यह मौका अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। आइये, इवेंट के बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

BGMI में लॉग इन करके पाएं धमाल रिवॉर्ड

75th Republic Day के अवसर पर लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के डेवलपर Krafton ने Login and Win: 7D Edition इवेंट BGMI में पेश किया। हालांकि, यह अभी भी उपलब्ध है और इसका लाभ प्लेयर्स 4 फरवरी, 2024 तक उठा सकते हैं। इसका मतलब है कि अभी भी प्लेयर्स के पास इवेंट के जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। इस इवेंट में प्लेयर्स को कुछ नहीं करना है। वे बस लॉग इन करके रिवॉर्ड के लिए क्लेम कर सकते हैं। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

रिवॉर्ड लिस्ट

  • पहले दिन लॉग इन करने पर 5 Silver Fragments मिलेगा।
  • दूसरे दिन लॉग इन करने वाले प्लेयर्स रिवॉर्ड के तौर पर 150 AG पा सकेंगे।
  • तीसरे दिन लॉग इन करने पर प्लेयर्स को 10 Silver Fragments मिलेंगे।
  • चौथे दिन लॉग इन करके गेमर्स 100 AG पा सकते हैं।
  • पांचवें दिन गेमर्स को 15 Silver Fragments मिलेंगे।
  • छठे दिन गेमर्स लॉग इन करके Urbane Captian Cover पा सकेंगे।
  • सातवें दिन प्लेयर्स को Urbane Captain Set मिलेगा।

रिवॉर्ड के लिए ऐसे करें क्लेम

  • रिवॉर्ड पाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में BGMI ओपन करें।
  • इसके बाद होम स्क्रीन पर मेन मेन्यु में से इवेंट सेक्शन में जाएं।
  • फिर आपको कई ऑप्शन्स में से Login and Win: 7D Edition पर क्लिक करना है।
  • अब रिवॉर्ड के सामने आ रहे क्लेम बटन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करके आप रिवॉर्ड पा सकते हैं।

यह रिवॉर्ड पाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है। प्लेयर्स के लिए यह फायदे का सौदा है।रिवॉर्ड पाकर वे अपने गेम को और भी मजेदार बना सकते हैं। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ