comscore

BGMI में आया नया दिवाली इवेंट, कैरेक्टर और गन स्किन समेत मिलेंगे ढेरों रिवॉर्ड

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में Diwali Delight Exchange Corner इवेंट चल रहा है। इस इवेंट में कैरेक्टर, गन स्किन और स्क्रैप कूपन जैसे आइटम मुफ्त में पाने का मौका मिलेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 03, 2023, 01:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI में नया इवेंट आया है।
  • इस इवेंट का नाम Diwali Delight Exchange Corner है।
  • इसमें कैरेक्टर, गन स्किन और स्क्रैप कूपन जीतने का मौका मिलेगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Battlegrounds Mobile India (BGMI) अपने प्लेयर्स के समय-समय पर इवेंट आयोजित करता रहता है। इस कड़ी में गेम डेवलपर Krafton ने दिवाली (Diwali) के त्यौहार को ध्यान में रखकर खास इवेंट जारी किया है। इसका नाम Diwali Delight Exchange Corner है। इस इवेंट में कैरेक्टर, गन स्किन और स्क्रैप कूपन जैसे आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिलेंगे। इससे प्लेयर्स का गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा। बता दें कि दिवाली इवेंट से पहले Wings Whispering Spin जैसे इवेंट ऑर्गनाइज किए गए थे। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

Diwali Delight Exchange Corner

BGMI का दिवाली डिलाइट एक्सचेंज कॉर्नर इवेंट दिवाली थीम पर बेस्ड है। इस इवेंट में मिशन दिए गए हैं, जिन्हें पूरा करने पर Chakris रिवॉर्ड के रूप में मिलेंगी। इन Chakris को रिडीम करके आप लेटेस्ट कैरेक्टर, गन स्किन और स्क्रैप कूपन प्राप्त कर सकते हैं। यह इवेंट 16 नवंबर तक एक्टिव रहेगा। इसकी शुरुआत 1 नवंबर से हुई थी। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

कितनी चखरी पर क्या मिलेगा

5 Chakris- 50x Happy Diwali Graffiti
10 Chakris- 20x Diwali Gift
30 Chakris- 10x Supply Crate Coupon
40 Chakris- 5x A2 Royale Pass Mission Card
90 Chakris Classic- 5x Classic Crate Coupon
350 Chakris- Dawn Walker Shoes
900 Chakris- Dawn Walker Set
2000 Chakris- Wood and Gold AKM news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

गेम में कैसे पाएं Chakris ?

दिवाली डिलाइट एक्सचेंज कॉर्नर में चखरी पाने के लिए कई मिशन को पूरा करना होगा। इन मिशन की डिटेल नीचे दी गई है :-

Diwali Daily Spark :- इस मिशन में डेली लॉग-इन करना होगा। इसके बाद आपको 5 चखरी मिलेंगी।

Festival Friendship Exchange :- अपने दोस्त को दिन में एक बार गिफ्ट भेजने पर 5 चखरी और तीन बार भेजने पर 15 चखरी मिलेंगी।

Arena Diwali Duels :- गेम में रोज एक बार Arena mode खेलने पर 10 चखरी और पांच बार खेलने पर 50 चखरी मिलेंगी।

Classic Diwali Run :- इस मिशन के तहत गेम में डेली क्लासिक मोड एक बार खेलने पर 20 चखरी, पांच बार खेलने पर 100 चखरी और सात बार खेलने पर 140 चखरी मिलेंगी।

जल्द रिलीज होगा A3 Royale pass

बीजीएमआई अपने प्लेयर्स के लिए जल्द A3 Royale pass रिलीज करने वाला है। अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें, तो इस पास के तहत नई गन स्किन, वेपन, कैरेक्टर आदि मिलेंगे। इसमें कई मिशन मिलेंगे, जिन्हें पूरा करने पर शानदार रिवॉर्ड दिए जाएंगे। इसके अलावा, उन प्लेयर्स को तेजी से रैंक बढ़ाने का मौका मिलेगा, जिनके पास एलीट पास है।