
BOULT Trail Pro स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। यह कंपनी की नई स्मार्टवॉच है, जिसे कई तगड़े फीचर्स के साथ पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टवॉच में 2.01 इंच का 3D Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस वॉच में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी मिलती है, जिसके साथ आप ब्लूटूथ कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। वॉच में बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन मौजूद है। साथ ही वॉच में कई हेल्थ व फिटनेस फीचर्स जैसे हार्ट रेट मॉनिटर व SpO2 आदि शामिल है। यहां जानें वॉच की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स।
कंपनी ने BOULT Trail Pro स्मार्टवॉच को 1499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इसमें आपको ब्लैक सिलिकॉन स्ट्रैप के ऑप्शन मिलता है। वहीं, Jet Black या Silver stainless-steel स्ट्रैप की कीमत 1699 रुपये है। इस स्मार्टवॉच को आप Flipkart, Amazon व BOULT की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो BOULT Trail Pro स्मार्टवॉच में 2.01 इंच का 3D Curved AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस वॉच में ब्लूटूथ 5.3 कॉलिंग फीचर किया गया है, जिसके साथ आपको स्पीकर व माइक्रोफोन मिलता है। आप 10 मीटर दूर कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं।
जैसे कि हमने बताया इस स्मार्टवॉच में कई फिटनेट व हेल्थ फीचर्स मिलते हैं, जिसमें 24/7 heart rate monitoring, blood pressure tracking, SpO2 measurement और stress analysis जैसे फीचर्स शामिल है। इसमें फीमेल Menstrual cycle ट्रैकिंग सिस्टम भी दिया गया है। फिटनेस के लिए यह वॉच 123 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है, जिसमें एक्टिविटी डेटा मौजूद है। इसमें 260 से ज्यादा क्लाउड बेस्ड वॉच फेस की सुविधा भी मिलती है।
यह वॉच AI voice assistants सपोर्ट के साथ आती है, जिसमें Siri और Google Assistant सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, वॉच में अन्य स्मार्ट फीचर जैसे SMS नोटिफिकेशन, रिमोट कैमरा कंट्रोल व वेदर अपडेट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language