
7 फरवरी से शुरू हुए Valentine Week का आज आखिरी और सबसे खास दिन है। आज 14 फरवरी को Valentine’s Day के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं। वहीं, जो लव बर्ड्स पहले से प्यार में पड़ चुके हैं, वह आज के दिन एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं। हालांकि, इस बार वेलेंटाइन्स डे मंगलवार यानी मिड-वीक में पड़ा है। ऐसे में ज्यादातर लोग दिनभर अपने ऑफिस के कामों में व्यस्त होंगे और अपने वेलेंटाइन्स डे की शाम को बेहतरीन बनाने की प्लानिंग कर रहे होंगे।
अगर आप भी अपने पार्टनर के लिए आज कुछ खास प्लान नहीं कर पाए, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट देने जा रहे हैं, जिन्हें आप आज शाम घर बैठे OTT पर अपने पार्टनर के साथ इन्जॉय कर सकते हैं। इन फिल्मों को जितनी बार भी देख लिया जाए, उतनी बार दिल में प्यार की उमंग लहरा उठती है।
Dilwale Dulhania Le Jayenge बॉलीवुड की सबसे क्लासिक रोमांटिक फिल्मों में से एक है। अगर आप यह फिल्म आज ओटीटी पर देखना चाह रहे हैं, तो यह फिल्म आपको Amazon Prime Video ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मिलेगी। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और अमरीश पुरी जैसे स्टार्स मेन लीड रोल में हैं।
Rehnaa Hai Tere Dil Mein फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भी आप Amazon Prime Video ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इस फिल्म में आर माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान मेन लीड रोल में हैं। इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ गानें भी कमाल के हैं, जो आज भी कपल्स सुनना पसंद करते हैं।
Hum Tum फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी, जो कि रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को आप Amazon Prime Video ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इस फिल्म में दिखाया गया है कि प्यार कई बार पहली नजर में नहीं होता। कई बार-बार किस्मत आपको आपके जीवनसाथी से जिंदगी के कई मोड़ पर मिलवाती है, लेकिन उससे पहचानने में आप काफी देर लगा देते हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी मेन लीड रोल में हैं।
Kuch Kuch Hota Hai शाहरुख खान की एक और सुपरहीट रोमांटिक बॉलीवुड फिल्म है, जो कि 1998 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भी Amazon Prime Video पर देखा जा सकता है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ रानी मुखर्जी और काजोल मेन लीड रोल में थे। सलमान खान ने इस फिल्म में कौमियो रोल किया था।
Raanjhanaa फिल्म 2013 में रिलीज हुई बेहद ही उम्दा रोमांटिक फिल्म है। यह फिल्म भी Amazon Prime Video पर उपलब्ध है। फिल्म में धनुष, सोनम कपूर और अभय देओल मेन लीड रोल में हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language