18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Infinix ने भारतीय बाजार में उतारे दो धांसू Android TV, शुरुआती कीमत 10 हजार से कम

Infinix 32X3IN और 43X3IN एंड्रॉइड टीवी ने इंडियन मार्केट में दस्तक दे दी है। इन दोनों टीवी में 20W के स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा, नए टीवी में एचडीआर का सपोर्ट मिलता है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 11, 2023, 07:12 PM IST

TV (1)

Story Highlights

  • Infinix 32X3IN और 43X3IN एंड्रॉइड टीवी भारत में लॉन्च हो गए हैं।
  • दोनों नए टीवी शानदार फीचर से लैस हैं।
  • इन एड्रॉइड टीवीज की शुरुआती कीमत 10 हजार से कम है।

Infinix ने भारत में अपनी नई X3IN एंड्रॉइड टीवी सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में 32 इंच और 43 इंच के टीवी शामिल हैं। इन दोनों टीवी में एंटी-ब्लू रे टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है, जो यूजर की आंखों को जरा-सा भी नुकसान नहीं पहुंचने देती है। इसके अलावा, इन नए टीवी में गूगल प्ले-स्टोर, गूगल क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट मिलता है। वहीं, इन दोनों टीवी का मुकाबला थॉम्सन और शाओमी जैसी कंपनियों के टीवी से होगा।

Infinix 32X3IN और 43X3IN के स्पेसिफिकेशन

इनफिनिक्स X3IN सीरीज के स्मार्ट टीवी ग्राहकों के लिए 32 इंच और 43 इंच के स्क्रीन साइज में अवेलेबल हैं। इनकी पीक ब्राइटनेस 250 निट्स और FHD रेजलूशन है और इनको MEMC, HLG व HDR का सपोर्ट मिला है। इतना ही नहीं टीवीज की स्क्रीन में Epic इंजन भी दिया गया है, जो शानदार पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है।

शानदार साउंड के लिए कंपनी के दोनों नए टीवी में डॉल्बी एटमॉस वाले 20W के बॉक्स स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा, टीवी में क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, ये टीवी Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इनमें गूगल प्ले-स्टोर का एक्सेस मिलता है।

वॉइस असिस्टेंट फीचर से है लैस

इनफिनिक्स के दोनों लेटेस्ट टीवी गूगल असिस्टेंट से लैस हैं। इन टीवी के साथ ब्लूटूथ एनेबल्ड कॉम्पेक्ट रिमोट मिलता है, जिसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब को ओपन करने के लिए अलग से बटन दिए गए हैं।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने 32X3IN और 43X3IN एंड्रॉइड टीवी में वाई-फाई, ब्लूटूथ के साथ दो एचडीएमआई, दो यूएसबी और एक Ethernet पोर्ट दिया है।

कितनी है दोनों टीवी की कीमत

कंपनी ने Infinix 32X3IN टीवी की कीमत 9,799 रुपये रखी है। वहीं, इसका 43 इंच स्क्रीन साइज वाला टीवी 16,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ बिक्री के लिए तैयार है। इन दोनों टीवी की सेल 18 मई से शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शुरू होगी।

अप्रैल में लॉन्च हुआ यह फोन

याद दिला दें कि इनफिनिक्स ने अप्रैल में Infinix Hot 30 Play स्मार्टफोन को ग्लोबली पेश किया था। इस डिवाइस को बजट सेगमेंट में उतारा गया है। इस डिवाइस में 6.82 इंच HD+ डिस्प्ले और MediaTek Helio G37 चिपसेट मिलती है। इसमें 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे एक्सपेंड किया जा सकता है।

TRENDING NOW

इसके अलावा, बढ़िया फोटो खींचने के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 16MP का है, जबकि अन्य AI लेंस है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। अब बैटरी पर नजर डालें, तो यह हैंडसेट 6000mAh की बैटरी से लैस है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language