
Vivo X200 FE वीवो की फ्लैगशिप एक्स200 सीरीज का हिस्सा है, जिसकी पहली सेल आज यानी 23 जुलाई से Flipkart पर लाइव हो गई है। इस फैन एडिशन फोन को तगड़ी छूट और नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में Zeiss का कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें LTPO AMOLED स्क्रीन और फास्ट चार्जिंग से लैस 6500mAh की मजबूत बैटरी दी गई है। यह IP68 + IP69 सर्टिफाइड है।
वीवो के इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन 12GB+256GB और 16GB+512GB में लाया गया है। इन दोनों मॉडल की कीमत 54,999 रुपये और 59,999 रुपये रखी गई है। इस पर नो-कॉस्ट EMI और 5500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसे Luxe Grey, Frost Blue और Amber Yellow कलर में ऑर्डर किया जा सकता है।
वीवो एक्स 200 एफई में 6.31 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2640 x 1216 पिक्सल, पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में Android 15 से लैस Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ 16GB तक रैम, 512GB तक इंटरनल स्टोरेज और MediaTek Dimensity 9300+ चिप मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए नए स्मार्टफोन में Zeiss के साथ मिलकर 50MP का Sony IMX921 लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 50MP का IMX882 3x पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसके साथ सेल्फी क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा भी मिलता है।
वीवो ने इस स्मार्टफोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसे IP68 + IP69 की रेटिंग भी मिली है।
इस 5जी फोन में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। शानदार साउंड के लिए फोन में स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। इसका वजन 186 ग्राम और डायमेंशन 150.83×71.76×7.99mm है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language