Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 11, 2025, 04:06 PM (IST)
Redmi Note 14 5G सस्ता हो गया है। हाल ही में कंपनी ने Redmi Note 15 की इंडिया लॉन्चिंग को कंफर्म किया है। नए फोन लॉन्च से पहले कंपनी ने मौजूदा स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। फीचर्स की बात करें, तो रेडमी नोट 14 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5110mAh की है। यहां जानें फोन की कीमत, प्राइस कट और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: पहली सेल में सस्ता हुआ 108MP का Redmi फोन, यहां मिल रहा 3000 का बंपर Discount
कंपनी ने Redmi Note 14 5G स्मार्टफोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल को 17999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। हालांकि, अब इस फोन को आप 1500 रुपये सस्ता यानी 16499 रुपये में खरीद सकेंगे। फोन की नई कीमतें साइट पर लाइव हो चुकी है। इसके अलावा, फोन पर बैंक कार्ड डिस्काउंट भी मिल रहा है। और पढें: Redmi Note 15 भारत में हुआ लॉन्च, 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीचर्स, बस इतनी है कीमत
-6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले और पढें: Smartphones launching in India next week: Realme 16 Pro सीरीज से लेकर OPPO Reno 15 सीरीज तक, अगले हफ्ते भारत आ रहे ये फोन
-MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर
-8GB RAM
-256GB तक की स्टोरेज
-50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा
-5100mAh बैटरी
फीचर्स की बात करें, तो Redmi Note 14 5G फोन को में कंपनी ने 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। साथ ही डिस्प्ले में 2100 Nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8GB RAM व 256GB तक की स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5100mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।