13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

POCO X7 Series की पहली सेल आज, मिलेगा हजारों रुपये का Discount

POCO X7 Series के दोनों स्मार्टफोन्स की पहली सेल आज यानी 14 जनवरी से शुरू हो रही है। सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का यह बेहतरीन मौका है। पहली सेल में फोन्स पर डिस्काउंट मिलेगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Jan 14, 2025, 09:18 AM IST

POCO X7 Pro

POCO X7 Series की आज पहली सेल है। पहली सेल में सीरीज के तहत लॉन्च किए गए दो स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा। इसकी बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए की जा रही है। इस समय Flipkart Monumental Sale चल रही है। इसमें कई स्मार्टफोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। POCO के इन लेटेस्ट स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी मिलती है। आइये, पहली सेल और फोन पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल जानते हैं।

POCO X7 Series First Sale Today

POCO X7 Series 5G की पहली सेल आज यानी 14 जनवरी, 2025 को दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू हो जाएगी। पहली सेल में स्मार्टफोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा।

POCO X7 की कीमत 199,999 रुपये से शुरू है। यह इसके बेस वेरिएंट की कीमत है, जिसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलता है। वहीं, फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट को 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। पहली सेल में किसी भी बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।

POCO X7 Pro को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। इस पर भी 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

फोन्स के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो POCO X7 5G में 6.67 इंच का कर्व्ड AMOLED 3D डिस्प्ले मिल रहा है। फोन Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आया है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर से लैस होगा।

फोन के बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony LYT600 प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 20MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 5500mAh की बटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। पानी और डस्ट से सेफ्टी के लिए फोन IP66, IP68, IP69 रेटिंग के साथ आता है।

TRENDING NOW

प्रो फोन के फीचर्स

POCO X7 5G Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 nits पीक ब्राइटनेस वाला 6.73 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर से लैस है। इसके बैक में 50MP का Sony LYT600 प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 20MP के फ्रंट कैमरे से लैस है। फोन में 6550mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP66, IP68, IP69 रेटिंग दी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language