
OPPO Reno 14 सीरीज को पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में पेश किया गया था। आज यानी 8 जुलाई से इस लाइनअप में आने वाले OPPO Reno 14 और OPPO Reno 14 Pro 5G की सेल Flipkart और Amazon India पर लाइव होगी। इन दोनों स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ किफायती दाम में खरीदा जा सकेगा। मेन फीचर्स पर नजर डालें, तो दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। शानदार फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा मिलता है। इसके साथ रेनो 14 और रेनो 14 प्रो में क्रमश: 6000mAh व 6200mAh की बैटरी दी गई है।
OPPO Reno 14 को तीन स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है। इस फोन के 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज की कीमत क्रमश: 37,999 रुपये, 39,999 रुपये और 42,999 रुपये रखी गई है। इस डिवाइस का प्रो वेरिएंट यानी OPPO Reno 14 Pro का 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल 49,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं, इसके 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल को 54,999 रुपये में घर लाया जा सकता है। इन दोनों डिवाइस पर 10 प्रतिशत तक का बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। इन पर 2777 रुपये तक की EMI दी जाएगी।
ओप्पो रेनो 14 Android 15 से लैस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 6.59 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1.5के और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस पर Crystal Shield Glass लगाया गया है। पावर के लिए फोन में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट, 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। शानदार फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए डिवाइस में 50MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है।
इस 5जी स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh की बड़ी बैटरी लगी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
रेनो 14 प्रो रेनो सीरीज का टॉप मॉडल है। इस स्मार्टफोन में 6.83 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर के साथ-साथ 12GB रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। सेल्फी क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 50MP का कैमरा दिया गया है।
इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का वाइड एंगल, 50MP का टेलीफोटो और अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। इसके जरिए 4के 60FPS HDR वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसकी बैटरी 6200mAh की है। इसको 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग की मदद से तेजी से चार्ज किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language