02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Nokia C12 स्मार्टफोन की सेल हुई शुरू, यहां जानिए कीमत से लेकर ऑफर तक सबकुछ

Nokia C12 स्मार्टफोन की सेल शुरू हो गई है। लेटेस्ट डिवाइस पर बंपर एक्सचेंज ऑफर से लेकर सस्ती ईएमआई दी जा रही है। वहीं, यह डिवाइस वर्चुअल रैम और 3000mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर से लैस है।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 17, 2023, 06:31 PM IST

nokia

Story Highlights

  • Nokia C12 स्मार्टफोन की सेल शुरू हो गई है।
  • स्मार्टफोन पर बंपर एक्सचेंज ऑफर और सस्ती ईएमआई मिल रही है।
  • यह मोबाइल 3000mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर से लैस है।

Nokia C12 स्मार्टफोन की सेल भारत में आज यानी 17 मार्च से शुरू हो गई है। इस डिवाइस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ अमेजन इंडिया (Amazon India) शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है। अब इस मोबाइल के प्रमुख फीचर की बात करें, तो इसमें 3000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में वर्चुल रैम, डुअल सिम और Android 12 ओएस का सपोर्ट दिया गया है।

Nokia C12 की कीमत और ऑफर

लिमिटेड ऑफर के तहत Nokia C12 मोबाइल फोन 5,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। इस कीमत में 2GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। अब ऑफर्स पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन पर 5,650 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

साथ ही, 253 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई मिल रही है। इतना ही नहीं Union और HSBC बैंक के डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 250 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है स्मार्टफोन

नोकिया का यह एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Dark Cyan, Charcoal और Light Mint कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Nokia C12 के स्पेसिफिकेशन

Nokia C12 स्मार्टफोन 6.3 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रेजलूशन 720×1600 पिक्सल है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए मोटे ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, पावर के लिए डिवाइस में ऑक्टा-कोर Unisoc प्रोसेसर, 2GB RAM के साथ 2GB वर्चुअल रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सेक्शन

नोकिया सी12 स्मार्टफोन के रियर-पैनल में 8MP का कैमरा मिलता है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 12 गो एडिशन पर काम करता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Nokia C12 स्मार्टफोन 3000mAh की बैटरी से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल में डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

TRENDING NOW

पिछले महीने लॉन्च हुआ यह फोन

आपको बता दें कि नोकिया ने पिछले महीने यानी फरवरी में Nokia C32 स्मार्टफोन को पेश किया था। इस डिवाइस की ग्लोबल बाजार में शुरुआती कीमत 129 यूरो (करीब 11,309 रुपये) है। इस फोन में कर्व्ड HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही, मोबाइल फोन में Unisoc SC9863A चिपसेट और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का रियर और 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language