Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 12, 2025, 09:20 AM (IST)
iPhone लवर्स के लिए खुशखबरी है। iPhone 17 Series की प्री-बुकिंग आज यानी 12 सितंबर से लाइव होने वाली है। यानि कि आज से इस लाइनअप में आने वाले iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro Max को प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। फीचर्स पर नजर डालें, तो इस बार आईफोन 17 को मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ी स्क्रीन के साथ उतारा गया है। इस फोन में A19 चिप दी गई है, जबकि प्रो मॉडल में A19 Pro प्रोसेसर मिलता है। सेल्फी के लिए आईफोन्स में 18MP का कैमरा दिया गया है। रियर में 48MP का कैमरा मिलता है। वहीं, नई सीरीज के सभी आईफोन iOS 26 पर काम करते हैं। और पढें: iPhone 17 सिर्फ 10 मिनट में होगा आपके घर डिलीवर, Blinkit लाया खास तोहफा
कंपनी के अनुसार, iPhone 17 Series के आईफोन को आज शाम 5:30 बजे से ऑफिशियल वेबसाइट, अमेजन इंडिया () और फ्लिपकार्ट () से प्री-बुक किया जा सकेगा। इसकी बिक्री अगले शुक्रवार यानी 19 सितंबर 2025 से लाइव होगी। और पढें: iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro: कैमरा से लेकर बैटरी तक 10 पॉइंट्स में समझें क्या-क्या हुए बदलाव
iPhone 17 256GB, कीमत 82,900 रुपये
iPhone 17 512GB, कीमत 1,02,900 रुपये और पढें: iPhone 17 Air के फैन हुए ChatGPT वाले Sam Altman, तारीफ में कही ये बात....
iPhone 17 Pro 256GB, कीमत 1,34,900 रुपये
iPhone 17 Pro 512GB, कीमत 1,54,900 रुपये
iPhone 17 Pro 1TB , कीमत 1,74,900 रुपये
iPhone 17 Pro Max 256GB, कीमत 1,49,900 रुपये
iPhone 17 Pro Max 512GB, कीमत 1,69,900 रुपये
iPhone 17 Pro Max 1TB, कीमत 1,89,900 रुपये
iPhone 17 Pro Max 2TB, कीमत 2,29,900 रुपये
iPhone Air 256GB, कीमत 1,19,900 रुपये
iPhone Air 512GB, कीमत 1,39,900 रुपये
iPhone Air 1TB, कीमत 1,59,900 रुपये
आईफोन 17 में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में A19 चिप और 256GB की स्टोरेज दी गई है। इसे IP68 की रेटिंग मिली है। यानी कि यह वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट है। फोटो क्लिक करने के लिए आईफोन 17 में 48MP का वाइड एंगल और अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए 18MP का कैमरा दिया गया है। इसमें एक्शन बटन भी है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 30 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है।
आईफोन 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स में क्रमश: 6.3 इंच व 6.9 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इनका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इन दोनों आईफोन में A19 Pro चिप और 1TB तक स्टोरेज दी गई है। इन्हें वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि फ्रंट में 18MP का कैमरा मिलता है। इन दोनों में iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
आईफोन 17 एयर कंपनी का सबसे पतला आईफोन है। इस डिवाइस में 6.3 इंच का OLED सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। इसको प्रो-मोशन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिला है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मूथ फंक्शिंग के लिए आईफोन में A19 Pro और 1TB तक स्टोरेज दी गई है। इसमें iOS 26 के साथ-साथ 48MP का रियर और 18MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज 27 घंटे चलती है। इसमें ई-सिम का सपोर्ट दिया गया है।