
ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Mobile Bonanza सेल चल रही है, जिसमें Vivo से लेकर Realme तक के स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, मोबाइल फोन्स पर कम कीमत की ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर आप अपने लिए नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको नीचे खबर में चुनिंदा 5G डिवाइस के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप बेहद सस्ते में खरीद पाएंगे।
वीवो टी 1 प्रो फ्लिपकार्ट पर 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है। इस डिवाइस की कीमत में 4991 रुपये का डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा, HDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर कुल 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि American Express, Bank of Baroda और IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है।
हैंडसेट पर 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अब स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Vivo T1 Pro में AMOLED डिस्प्ले, 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, Snapdragon 778G प्रोसेसर और 4700mAh की बैटरी दी गई है।
यह मोबाइल फोन 24,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसकी कीमत में 3000 रुपये की छूट शामिल है और इसपर 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 879 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई भी दी रही है। अब फीचर पर नजर डालें, तो यह हैंडसेट AMOLED स्क्रीन, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, Mediatek Dimensity 920 चिपसेट और 4500mAh बैटरी से लैस है।
ओप्पो रेनो 8 शानदार स्मार्टफोन्स में से एक है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर 29,999 रुपये में बिक रहा है। फोन की कीमत में 9000 रुपये की छूट शामिल है। चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 2500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इसके अलावा, अमेरिकन एक्सप्रेस, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का ऑफ मिल रहा है। वहीं, इस फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत 22,500 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language