Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 01, 2023, 03:30 PM (IST)
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart ने अपकमिंग Big Saving Days Sale की डेट घोषित कर दी है। यह सेल 4 अगस्त से लेकर 9 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी। इस सेल के साथ Amazon Great Freedom Sale भी आयोजित की जाएगी। हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस से पहले ये दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अपना सेल आयोजित करती हैं। फ्लिपकार्ट ने अपने अपकमिंग सेल का स्नीक-पीक वेबसाइट पर शेयर किया है, जिसमें कई ब्रांड्स के नए फोन और प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे। साथ ही, इनकी पहली सेल आयोजित की जाएगी।
इस सेल में यूजर्स को इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के साथ-साथ फैशन और हाउस होल्ड प्रोडक्ट्स की खरीद पर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। फ्लिपकार्ट वेबसाइट के मुताबिक, इस सेल में यूजर्स को 24 महीने तक नो-कॉस्ट EMI ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा एक्सचेंज नाउ, फ्लिपकार्ट पे लेटर जैसे ऑफर्स दिए जाएंगे।
इस सेल में फ्लिपकार्ट से कोई प्रोडक्ट खरीदने के लिए Paytm का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को निश्चित कैशबैक ऑफर किया जाएगा। यूजर अगर 1,000 रुपये तक का कोई प्रोडक्ट खरीदता है, तो उसे 10 प्रतिशत यानी करीब 100 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। फ्लिपकार्ट पे लेटर फीचर की बात करें तो यूजर को इस सर्विस के जरिए कोई प्रोडक्ट खरीदने पर 1 लाख रुपये तक का इंस्टैंट लोन ऑफर किया जाएगा। यूजर्स इसके लिए ईजी मंथली EMI का चुनाव कर सकेंगे।
इसके अलावा Flipkart Axis Bank कार्ड से शॉपिंग करने पर 5 प्रतिशत तक का ऑफर मिलेगा। वहीं, सुपर एलीट कार्ड पर 8 प्रतिशत तक का डिस्काउंट और सुपर क्वॉइन ऑफर किया जाएगा।
इस सेल में Apple, Xiaomi, Redmi, Infinix, Oppo, Vivo, Samsung आदि ब्रांड के प्रोडक्ट की खरीद पर डिस्काउंट ऑफर किए जाएंगे। रेडमी के आज लॉन्च हुए Redmi 12 4G वेरिएंट की सेल भी 4 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इस फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट और 1,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जाएगा।
फ्लिपकार्ट ने फिलहाल इस सेल में मिलने वाले स्मार्टफोन, होम अप्लायंसेज, हाउस होल्ड आइटम्स की डील अभी रिवील नहीं की है। Flipkart Plus यूजर्स के लिए यह सेल 24 घंटे पहले शुरू होगा और वो अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स आम लोगों से एक दिन पहले खरीद सकेंगे।