22 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Best Smartphones under 10000: तगड़े फीचर्स वाले बजट फोन, दाम 10 हजार से भी कम

Best Smartphones under 10000: अगर आप सस्ते में तगड़े वाले फीचर्स वाले फोन खरीदना चाह रहे हैं, तो 10 हजार से कम में बेस्ट रहेंगे ये फोन।

Published By: Manisha

Published: Jan 21, 2025, 01:35 PM IST

Amazon (7)

Best Smartphones under 10000: अगर आप कम दाम में नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, जिसमें आपको शानदार फीचर्स मिले तो आपके लिए 10 हजार से कम का बजट परफेक्ट रहेगा। 10 हजार से कम में आपको Redmi, OPPO और Tecno ब्रांड्स के फोन खरीद के लिए उपलब्ध हैं। इन फोन में आपको दमदार प्रोसेसर, बड़ा डिस्प्ले, बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपकी सहूलियत के लिए हमने 10 हजार से कम के कुछ शानदार स्मार्टफोन की लिस्ट यहां बनाई है, जिन्हें आप घर बैठे सीधे Amazon से मंगा सकत हैं।

Redmi 14C 5G

Redmi 14C 5G फोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो रेडमी 14सी 5जी फोन में 17.47 इंच का डिसप्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 4 Gen 2 5G प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5160mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

OPPO A3X 4G

OPPO A3X 4G फोन के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो ओप्पो के फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 6s 4G Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। फोन की बैटरी 5100mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

 

Tecno POP 9 5G

Tecno POP 9 5G फोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन से 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो टेक्नो के फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

 

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language