26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

शानदार कैमरा वाले प्रीमियम फोन को कम दाम पर खरीदने का मौका, Amazon दे रहा धाकड़ ऑफर

Best camera smartphones on amazon: अमेजन पर OnePlus और Realme जैसे ब्रांड के शानदार कैमरे वाले स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका है। इन फोन्स पर बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ सस्ती ईएमआई और तगड़ा एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 25, 2023, 12:15 PM IST

Realme Narzo 60 Pro 5G (2)

Story Highlights

  • अमेजन पर OnePlus और Realme के शानदार कैमरे वाले फोन सस्ते मिल रहे हैं।
  • बेस्ट कैमरे वाले मोबाइल पर बंपर डील दी जा रही हैं।
  • इन डिवाइस को सस्ती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

Best camera smartphones on amazon: कर्व्ड डिस्प्ले और बड़ी बैटरी की तरह शानदार कैमरे वाले स्मार्टफोन की डिमांड भी मार्केट में अच्छी-खासी है। अब लोग ज्यादा मेगापिक्सल वाले फोन खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी उन ही लोगों में से एक हैं और आप अपने लिए बढ़िया कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको इस खबर में कुछ 5G डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप शॉपिंग साइट Amazon से कम दाम पर खरीद सकेंगे। आइए शानदार कैमरे वाले स्मार्टफोन और उनकी कीमत व उन पर मिलने वाले ऑफर के बारे में विस्तार से…

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट में 6.72 इंच का डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 108MP का मेन सेंसर, 2MP का डीप-असिस्ट लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। स्मूथ वर्किंग के लिए डिवाइस में Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। मोबाइल पर 1250 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 970 रुपये की ईएमआई मिल रही है। डिवाइस पर 18,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।

Realme Narzo 60 Pro 5G

Realme Narzo 60 Pro में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस सुपरएमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 12GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज दी गई है। फोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 100MP का कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इस हैंडसेट की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है। डिवाइस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट कूपन मिल रहा है। साथ ही, फोन पर 22,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 1,164 रुपये की ईएमआई दी जा रही है।

Infinix Zero 30 5G

इनफिनिक्स जीरो 30 स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें Dimensity 8020 चिपसेट दिया गया है। फोन में 50MP सेल्फी कैमरा के साथ 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 8GB रैम, 256GB स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी कीमत 29,990 रुपये है। फोन पर 1,750 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, हैंडसेट पर 1,454 रुपये की ईएमआई मिल रही है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language