
Amazon Top Deal of the Week: अमेजन टॉप डील ऑफ द वीक में स्मार्टफोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। नए लॉन्च हुए 5G स्मार्टफोन्स को सस्ते में घर ला सकते हैं। लिस्ट में OnePlus, Realme और iQOO समेत कई कंपनियों के स्मार्टफऱोन शामिल हैं। चुनिंदा बैंक के कार्ड पर छूट मिल रही है। साथ ही, आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके बेहतरीन ऑफर भी पा सकते हैं। आइये, ऑफर्स जानते हैं।
Oneplus Nord CE4 स्मार्टफोन में 8GB तक RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट वाली 5500mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इस फोन को अभी अमेजन से खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट है। यह ऑफर केवल HDFC बैंक के कार्ड पर मिल रहा है। इसकी कीमत 24,999 रुपये है।
Image: OnePlus
रियलमी के इस स्मार्टफोन में 12GB तक RAM के साथ 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5500mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस फोन की कीमत 30,999 रुपये से शुरू है। इसे अभी अमेजन से खरीदने पर सभी बैंक के कार्ड पर 4000 रुपये की छूट मिल रही है।
iQOO के इस स्मार्टफोन में 4nm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6000mAh की बैटरी मिलती है। फोन 30 मिनट चार्ज होकर 10 घंटे तक चल जाएगा। हैंडसेट 44W FlashCharge चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है। स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर रन करता है। इसमें 8GB तक RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है। HDFC बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, फोन्स पर एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इन्हें No Cost EMI ऑफर भी है।
Author Name | Mona Dixit
Select Language