Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 14, 2024, 12:45 PM (IST)
Amazon पर हर ब्रांड के स्मार्टफोन मौजूद हैं। इनमें फोल्डेबल फोन भी शामिल हैं, जिन पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, स्मार्टफोन पर सस्ती ईएमआई और तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इन सभी का फायदा उठाकर फोन्स को सस्ते में घर लाया जा सकता है। आइए नीचे खबर में जानते हैं इन फोल्डेबल स्मार्टफोन और इन पर मिलने वाली डील के बारे में… और पढें: 200MP कैमरा वाले Vivo X200 Pro 5G पर 9000 रुपये का फ्लैट Discount, यहां मिल रही सुनहरी Deal
टेक्नो फैंटम वी फोल्ड की कीमत 69,999 रुपये है। इस फोन पर 10 हजार का डिस्काउंट कूपन और IDFC की तरफ से 1250 रुपये की छूट दी जा रही है। स्मार्टफोन पर 44,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 3,394 रुपये की ईएमआई मिल रही है। इस फोल्डेबल फोन में 6.42 इंच का सब-डिस्प्ले दिया गया है, जो खुलने पर 7.85 इंच का हो जाता है। इस पर CG Victus प्रोटेक्शन ग्लास लगा है। इसमें MTK Dimensity 9000+ प्रोसेसर और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। और पढें: 7000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाला iQOO फोन 4000 रुपये हुआ सस्ता, हाथ से न जाने दें Classic Deal
वनप्लस ओपन में 6.31 इंच का 2के रेजलूशन वाला सुपर फ्यूइड एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस पर सुरक्षा के लिए अल्ट्रा थिन ग्लास लगाया गया है। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 48MP का कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 1,39,999 रुपये है। HDFC बैंक की तरफ से 5000 रुपये की छूट दी जा रही है। डिवाइस पर 44,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इस पर 6,787 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई भी है।
वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो लेटेस्ट डिवाइस है। इस फोन की मेन स्क्रीन 8.03 इंच की है, जो फोल्ड होने पर 6.53 इंच की हो जाती है। इस फोन में 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बढ़िया फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 64MP का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिप दी गई है। इसकी बैटरी 5700mAh की है। इसको 100W फ्लैश चार्ज और 50W वायरलेस चार्ज का सपोर्ट मिला है। इसकी कीमत 1,59,999 रुपये है। HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 15000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर 6,667 रुपये की ईएमआई दी जा रही है।