
Xiaomi जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Speed Ultra (SU7) सीरीज को लॉन्च करने वाली है। चीनी कंपनी स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स, टैबलेट समेत कई IoT प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार को चीनी सर्टिफिकेशन एजेंसी CMIIT (China Ministry of Industry and Information Technology) से अप्रूवल मिल चुका है। सर्टिफिकेशन साइट पर कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार सीरीज की तस्वीरें लीक हुई हैं। आइए, जानते हैं शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार के बारे में…
Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार सीरीज में दो मॉडल नंबर BJ7000MBEVR2 और BJ7000MBEVA1 को Xiaomi SU7 के साथ लिस्ट किया गया है। ये दोनों मॉडल C क्लास सेडान के हो सकते हैं। लिस्टिंग के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक कार में UAES (United Automotive Electronic Systems) ने सिंगल फेज मोटर सप्लाई किया है, जिसका पीक पावर 220kW (295hp) होगा। इस इलेक्ट्रिक कार में लिथियम आयरन फॉस्फेट से बनी बैटरी मिलेगी, जिसे BYD ने बनाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार में ऑप्शनल LiDAR फीचर मिल सकता है। इसके अलावा इसमें रूफटॉप माउंटेड कंपोनेंट, ड्राइवर असिस्टेंस और ऑटोनोमस फीचर भी दिया जा सकता है।
Xiaomi SU7 Pro और Xiaomi SU7 Max में क्रमशः 220kW (295hp) और 275kW (386hp) का डुअल मोटर मिल सकता है। इन दोनों मॉडल के इलेक्ट्रिक मोटर्स को Suzhou Innovance Automotive ने बनाया है। ये दोनों मॉडल Li-ion टर्नरी बैटरी के साथ आ सकते हैं। इस सीरीज के तीनों मॉडल्स- LiDAR और बिना LiDAR ऑप्शन के साथ आ सकते हैं। लीक इमेज के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक कार में फेस रेकोक्गनिशन कैमरा मिल सकता है।
लिस्टिंग के मुताबिक, SU7 की लंबाई 4,997mm, चौड़ाई 1,963mm और ऊंचाई 1,455mm होगी, जबकि इसका वीलबेस 3,000mm का होगा। शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार के बेस मॉडल का वजन 1,980 किलोग्राम होगा, जबकि अन्य दोनों मॉडल 2,205 किलोग्राम के होंगे। यह इलेक्ट्रिक कार कंपनी के HyperOS इंटिग्रेशन के साथ आएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक कार का मास प्रोडक्शन दिसंबर 2023 में शुरू होगा और फरवरी 2024 में इसे सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language