
TVS X Electronic Scooter Launch: TVS ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS X लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर का डिजाइन शानदार है। प्रमुख फीचर की बात करें, तो स्कूटर में पावरफुल बैटरी मिलती है। इसमें 10.2 इंच का टीएफटी क्लस्टर कंसोल दिया गया है, जिस पर गेम खेला जा सकता है। साथ ही, इसमें वीडियो भी देखी जा सकती है। इसके अलावा, स्कूटर में Smart Xhield का सपोर्ट भी मिलता है। इससे राइडर या उसके परिजनों को गाड़ी चोरी होने या फिर ओवरस्पीडिंग करने पर तुरंत नोटिफिकेशन मिलेगा।
टीवीएस के नए स्कूटर को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसकी सीट की ऊंचाई 770mm है। स्कूटर में कंपनी की सिग्नेचर एलईडी हेडलाइट व डीआरएल का उपयोग किया गया है, जो दिखने में काफी अच्छी लगती है। इसके अलावा, बेहतर ऐरोडायनेमिक्स के लिए स्कूटर में कटिंग ऐज मिलते हैं।
टीवीएस के नए स्कूटर में 10.25 इंच का फुली डिजिटल टीएफटी कंसोल है। इसमें वीडियो देखने से लेकर गेम तक खेला जा सकता है। इस कंसोल में NavPro नेविगेशन का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, स्कूटर में Smart Xhield भी मौजूद है, जिससे राइडर के परिजनों को स्कूटर क्रैश होने पर तुरंत नोटिफिकेशन मिलेगा।
TVS X स्कूटर में 4.44 kWh की बैटरी दी गई है, जो 40Nm टॉर्क और 15PS आउटपुट जनरेट करती है। स्कूटर की बैटरी को 950W चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 घंटे 40 मिनट का समय लगता है। वहीं, यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 140Km तक चल सकता है।
टीवीएस के मुताबिक, नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 105Km है। यह जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तर केवल 2.6 सेकेंड में पकड़ता है।
TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक्स शोरूम प्राइस 2,49,990 रुपये रखा गया है। इसके साथ 950W का चार्जर आता है, जिसकी कीमत 16,275 रुपये है। इसके अलावा, 3kW Smart X होम रैपिड चार्जर भी ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध है। इस स्कूटर को आज से प्री-बुक किया जा सकेगा और इसकी डिलीवरी दिसंबर में मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language