08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Triumph Thruxton Final Edition से पर्दा उठा, शानदार लुक के साथ मिलेगा दमदार इंजन

Triumph Thruxton Final Edition को अनवील कर दिया गया है। इस बाइक को लेजेंडरी ब्रिटिश कैफे रेसर थ्रक्सटन के तर्ज पर तैयार किया गया है। हालांकि, इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 18, 2023, 04:00 PM IST

Triumph

Story Highlights

  • Triumph Thruxton के फाइनल एडिशन से पर्दा उठ गया है।
  • यह Triumph Thruxton का स्पेशल एडिशन है।
  • ऑटो-मेकर ने इस बाइक को सन 1964 में पेश किया था।

Triumph ने Thruxton Final Edition से पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी की लेजेंडरी ब्रिटिश कैफे रेसर थ्रक्सटन का आखिरी स्पेशल एडिशन है और इसे 80वीं एनीवर्सरी के अवसर पर लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक में रेट्रो डिजाइन के साथ 1200cc का दमदार इंजन मिलेगा। साथ ही, बाइक में बड़े पिस्टन स्पोर्क और एडजस्टेबल शॉकर मिलेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी Triumph Thruxton की प्रोडक्शन को बंद करने वाली है। इस बाइक को सन 1964 में लॉन्च किया गया था।

फाइनल एडिशन का डिजाइन

Triumph Thruxton के फाइनल एडिशन को मैटेलिक ‘Competition Green’ कलर दिया गया है। इसका डिजाइन 1960 में लॉन्च हुई थ्रक्सटन से मिलता है। इसके फ्यूल टैंक और टेल सेक्शन पर गोल्डन पैटर्न हैं, जिसे हाथ से बनाया गया है। इस पर कंपनी का लोगो भी लगा है। इसके अलावा, बाइक में ब्लैक कलर का मड-गार्ड दिया गया है।

मिलेगा सर्टिफिकेट

ग्राहकों को Thruxton Final Edition की खरीदारी करने पर सर्टिफिकेट मिलेगा, जिस पर यूनीक VIN नंबर लिखा होगा। इस सर्टिफिकेट पर कंपनी के सीईओ Nick Bloor के साथ उन टीम मेंबर्स के साइन होंगे, जिन्होंने Thruxton को डिजाइन किया था। इसके अलावा, बाइक के साथ एक्सेसरीज भी दी जा रही है, जो इसे कैफे रेसर का लुक प्रदान करेंगे।

फीचर्स और इंजन

Thruxton फाइनल एडिशन एनालॉग स्पीडोमीटर, ट्विन शॉक अब्सोर्बर और स्पोक वील दिए गए हैं। इसके अलावा, बाइक में 1200cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 103bhp पावर और 112Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

अगले साल लॉन्च होगी बाइक

Triumph Thruxton Final Edition को अगले साल यानी 2024 में दुनियाभर में लॉन्च किया जाएगा। इसकी प्री-बुकिंग कुछ देशों में शुरू हो गई है। इस फाइनल एडिशन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है।

पिछले हफ्ते लॉन्च हुई यह बाइक

Triumph ने पिछले हफ्ते Scrambler 400 X बाइक को भारत में लॉन्च किया था। इस बाइक की कीमत 2.63 लाख रुपये रखी गई है। इसे कंपनी के शो-रूम से खरीदा जा सकता है।

TRENDING NOW

इस बाइक में एलईडी लाइट, स्प्लिट सीट, एनालॉग मीटर और चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में 398cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका मुकाबला येजदी एडवेंचर, केटीएम 390 एडवेंचर जैसी बाइक्स से होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language