comscore

Tata Punch EV की लॉन्च डेट अनाउंस, शानदार फीचर्स के साथ इस दिन लेगी एंट्री

Tata Punch EV की लॉन्च डेट की घोषणा हो गई है। इस मिनी एसयूवी की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस कार में अपडेटेड डिजाइन के साथ लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 12, 2024, 09:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Tata Punch EV भारत में लॉन्च होने वाली है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है।
  • इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tata Punch EV Launch Date: टाटा मोटर्स ने अपनी बहुचर्चित पंच ईवी की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। यह कंपनी की चौथी इलेक्ट्रिक कार होगी, जो भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। अब तक सामने आई लीक्स की मानें, तो अपकमिंग टाटा पंच ईवी को कई वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इस मिनी एसयूवी में दमदार बैटरी के साथ-साथ तगड़ी मोटर मिलेगी। साथ ही, गाड़ी में क्रूज कंट्रोल और इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसका मुकाबला Mahindra XUV400 और MG Comet EV से होगा। news और पढें: Tata Punch EV शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

किस दिन होगी लॉन्च

Tata Punch EV को 17 जनवरी 2024 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इसे 21 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है। इस मिनी एसयूवी को पांच वेरिएंट और दो बैटरी पैक विकल्प के साथ बाजार में उतारा जाएगा। news और पढें: Tata Punch EV नेक्सॉन ईवी वाले फीचर के साथ होगी लॉन्च! मिलेगी Citroen eC3 को टक्कर

कैसा है डिजाइन

टाटा मोटर्स की अपकमिंग टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन हल्का-फुल्का टाटा नेक्सन से मिलता है। इसके बोनट में लाइटबार लगाया गया है। इसमें चौकोर आकार के हेडलैंप दिए गए हैं। इसमें बॉडी-कलर्ड ग्रिल मिलती है। हालांकि, अभी तक इस मिनी एसयूवी का रियर सेक्शन देखने को नहीं मिला है। news और पढें: Tata Punch EV का खत्म होगा इंतजार, जानें कब होगी लॉन्च

पिछले दिनों आई लीक्स व रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग मिनी एसयूवी में 10.25 इंच का टच स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, टू-स्पोक स्टीयरिंग वील और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। यही नहीं कार में चालक की सुरक्षा के लिए कई एयर बैग्स से लेकर ESP और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर तक दिया जाएगा।

अन्य डिटेल

टाटा की नई ईवी में ऑटो-फोल्ड मिरर, वेटिलाइज सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एयर प्यूरीफायर, फॉग-लैंप, वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रिक सनरूफ तक दी जाएगी।

बैटरी डिटेल

टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार को मीडियम और लॉन्ग रेंज बैटरी पैक ऑप्शन में पेश किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इसका मीडिया रेंज मॉडल सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगा, जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट से 400 से 500 किलोमीटर तक रेंज मिलने की संभावना है।

कितनी होगी कीमत

ऑटो ब्रांड टाटा मोटर्स ने अभी तक अपकमिंग टाटा पंच ईवी की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) होगी।