
Royal Enfield Himalayan 452 पिछले काफी समय से खबरों में बनी हुई है। इस बाइक के फीचर्स लीक हो चुके हैं। इसकी इंजन डिटेल सामने आ चुकी हैं और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। हाल ही में इसकी लॉन्चिंग का ऐलान किया गया। अब इस टूरिंग बाइक के कलर ऑप्शन भी सामने आ गए हैं। आइए खबर में नीचे जानते हैं…
कार एंड बाइक की रिपोर्ट के अनुसार, Royal Enfield Himalayan 452 ब्लैक एंड येलो, ग्रेड एंड रेड, ब्लू, व्हाइट और ग्रे कलर में उपलब्ध है। इसके ब्लैक एंड येलो कलर कॉम्बिनेशन वाली बाइक में गोल्डर कलर के रिम्स लगे हैं, जबकि व्हाइट एंड ग्रे में क्रॉस-स्पोक्ड रिम्स दिए गए हैं। इसके टायर ट्यूबलैस हैं।
ऑफिशियल टीजर को देखने का पता चला कि नई हिमालयन 452 का डिजाइन मौजूदा हिमालयन से मिलता है। इस बाइक के फ्रंट पर हिमालयन की ब्रांडिंग है और फ्यूल टैंक पर हिमालया के ग्राफिक्स बने हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Royal Enfield Himalayan 452 में LED हेडलाइट और टेल लाइट दी जाएगी। इसमें बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाएगा, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, बाइक में 451.65cc का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 8,000rpm पर 39.57bhp पावर और 40 से 45Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है।
कंपनी के मुताबिक, Himalayan 452 बाइक 7 नवंबर को भारत में लॉन्च होगी। लीक्स की मानें, तो बाइक की कीमत 2.70 लाख रुपये के आसपास रखी जाएगी। यह बाइक बाजार में KTM 390 Adventure, BMW G 310 GS और Yezdi Adventure जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी।
रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने नई बुलेट को लॉन्च किया था। इस बाइक की कीमत 1.74 लाख रुपये है। इस बाइक में 349cc का सिंगल सिलिंडर इंजन है। यह इंजन 6,100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटो की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक , यूट्यूब और X पर फॉलो करें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language