
Royal Enfield Classic 650 पिछले कई दिनों से लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस बाइक की कई रिपोर्ट्स और इमेज ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। अब इस अपकमिंग बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिससे इसके डिजाइन का खुलासा हुआ है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की लॉन्चिंग, फीचर या फिर कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
लीक फोटोज को देखने से पता चला है कि अपकमिंग Royal Enfield Classic 650 का डिजाइन Classic 350 से मिलता-जुलता है। इसमें ट्विन-सिलेंडर दिया गया है। इस बाइक में पायलट लैंप्स और क्रोम पाइप दिए गए हैं। इसके अलावा, बाइक में LED हेडलैंप भी मिलेगा।
क्लासिक 650 बाइक में जो रियर सस्पेंशन दिया गया है, वो सुपर मेटियोर से मिलता है। ऐसे में माना जा सकता है कि इस बाइक को सुपर मेटियोर के चेसिस के आधार पर तैयार किया जाएगा। इसके अलावा, बाइक से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की कीमत 3.3 लाख से 3.7 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस बाइक को कई कलर ऑप्शन में पेश किए जाने की उम्मीद है। इसका मुकाबला जावा और येज्दी जैसे ब्रांड्स की बाइक्स से होगा।
क्लासिक 650 के अलावा इस समय कंपनी हिमालयन 650 और शॉटगन 650 पर काम चल रहा है। इन दोनों बाइक्स को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इन बाइक्स को अगले साल लॉन्च किए जाने की संभावना है।
बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने Royal Enfield Bullet 350 को लॉन्च किया था। इस बाइक का एक्स-शोरूम प्राइस 1.74 लाख रुपये है। इस बाइक में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक अब्जार्बर दिए गए हैं, जिससे बेहतर राइड एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा, बाइक में सिंगल-चैनल एबीएस दिया गया है। साथ ही, बाइक के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है।
यह बाइक डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट से लैस है। इस बाइक में 349cc का इंजन मौजूद है। इसका इंजन 20.2bhp की पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language