27 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Nissan Magnite के कुरो एडिशन की बुकिंग हुई शुरू, अगले महीने उठेगा पर्दा

Nissan Magnite Kuro Edition भारत में अगले महीने एंट्री लेने वाला है। इसकी बुकिंग आज से शुरू हो गई है। इसका मुकाबला Maruti Suzuki Brezza जैसी एसयूवी से होगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 14, 2023, 07:35 PM IST

Nissan Magnite Kuro Edition

Story Highlights

  • Nissan Magnite के कुरो एडिशन की बुकिंग शुरू हो गई है।
  • इस लेटेस्ट एडिशन को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा।
  • इसकी कीमत 9 से 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

Nissan Magnite सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। इस कार को साल 2020 में लॉन्च किया गया। अब Nissan India मैग्नाइट के Kuro Edition को लॉन्च करने वाला है। इस लेटेस्ट एडिशन को टीज करना शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही स्पेशल एडिशन की बुकिंग भी शुरू हो गई है। यह एसयूवी केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगी। हालांकि, Kuro एडिशन की कीमत का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। इस अपकमिंग एसयूवी से Maruti Suzuki Brezza, Mahindra XUV300, Citroen C3, Renault Kiger और Hyundai Venue जैसी गाड़ियों को तगड़ी चुनौती मिलेगी।

कब होगी लॉन्च

Nissan Magnite के Kuro Edition को 11 हजार रुपये देकर बुक किया जा सकता है। इस एसयूवी को अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा।

कैसा होगा डिजाइन

कुरो एडिशन को ब्लैक थीम दी गई है। इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें क्रोम फिनिश्ड वाली ग्रिल और बंपर दिया जाएगा। इसके अलावा, एसयूवी का डैशबोर्ड और डोर पैड भी ब्लैक कलर का होगा।

इंजन डिटेल

निसान मैग्नाइट के लेटेस्ट एडिशन में 1.0 लीटर का इंजन दिया गया है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स मिलता है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस एडिशन को AMT गियर बॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। इसमें भी 5 स्पीड गियर बॉक्स वाला इंजन मिलेगा।

ऐसे होंगे फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कुरो एडिशन में 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करेगा। इसमें वायरलेस चार्जिंग और 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। साथ ही, नई एसयूवी में पार्किंग सेंसर जैसे जरूरी फीचर्स भी दिए जाएंगे।

कितनी हो सकती है कीमत

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मैग्नाइट के कुरो एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 9 से 10 लाख रुपये के बीच शुरू हो सकती है। हालांकि, इस एसयूवी की असल प्राइसिंग डिटेल लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी। निसान ने इस साल मई में मैग्नाइट के गैजा एडिशन को लॉन्च किया था।

TRENDING NOW

इसकी कीमत 7.39 लाख रुपये रखी गई है। इस एडिशन में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। साथ ही, एसयूवी में 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, शानदार स्पीकर और पार्किंग कैमरा मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language