13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Kia Sonet Facelift की दिखी पहली झलक, इस दिन देगी मार्केट में दस्तक

Kia Sonet Facelift का टीजर वीडियो रिलीज हो गया है। इसमें अपकमिंग एसयूवी का फ्रंट और इंटीरियर देखने को मिला है। हालांकि, इससे किआ सोनेट के अन्य फीचर या फिर कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।

Published By: Ajay Verma

Published: Dec 01, 2023, 02:05 PM IST

kia sonet facelift

Story Highlights

  • Kia Sonet Facelift इस महीने आने वाली है।
  • इस एसयूवी का टीजर रिलीज हो गया है।
  • इसमें कार के फ्रंट और इंटीरियर को देखा जा सकता है।

Kia Sonet Facelift से इस महीने पर्दा उठने वाला है। इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है। इसकी कई इमेज भी ऑनलाइन लीक हुई हैं। अब Kia India ने इस अपकमिंग एसयूवी का टीजर रिलीज कर दिया है। इसमें एसयूवी के फ्रंट और इंटीरियर को देखा जा सकता है, लेकिन इससे कार के फीचर्स और कीमत की जानकारी नहीं मिली है।

मिलेंगे नए हेडलैंप

किआ इंडिया द्वारा रिलीज की गई टीजर वीडियो को देखने से पता चला है कि Kia Sonet Facelift रेड कलर में आएगी। इस एसयूवी के फ्रंट में पतली ग्रिल लगी है। इसमें L-शेप के डीआरएल लगे हैं। साथ ही, एसयूवी में LED हेडलैंप, फॉग लैंप और सिल्वर कलर की स्किड प्लेट लगी है।

इंटीरियर की बात करें, तो सोनेट फेसलिफ्ट का केबिन काफी प्रीमियम है। इसमें बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन लगी है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करेगी। इसमें एयरकॉन वेंट, ऑटो-डिमिंग IRVM, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, एंबियंट लाइट और बोस का म्यूजिक सिस्टम मिलेगा।

मिल सकता है पावरफुल इंजन

पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Kia Sonet Facelift में 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। सुरक्षा के लिए कार में पावरफुल ब्रेक से लेकर ADAS तक का सपोर्ट दिया जाएगा।

कब लेगी मार्केट में एंट्री

Kia Sonet Facelift को 14 दिसंबर के दिन अनवील किया जाएगा। इस एसयूवी की बुकिंग जनवरी 2024 से शुरू होगी। हाल ही में आई लीक्स की मानें, तो इस अपकमिंग कार की शुरुआती कीमत 8 लाख से 15 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस एसयूवी से Tata Nexon, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Brezza, Renault Kiger और Nissan Magnite को जोरदार टक्कर मिलेगी।

TRENDING NOW

किआ इंडिया ने इस साल जुलाई में Kia Seltos Facelift को बाजार में उतारा था। इस कार स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें एडीएएस समेत 32 सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें G1.5 T-GDi स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 160PS की पावर और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस फेसलिफ्ट की कीमत 10,89,900 रुपये से शुरू होती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language